सपा सांसद आजम खान निकले किताब चोर, मदरसे से गायब किताबें जौहर यूनिवर्सिटी में मिलीं

Published : Jul 30, 2019, 08:02 PM ISTUpdated : Jul 30, 2019, 08:04 PM IST
सपा सांसद आजम खान निकले किताब चोर, मदरसे से गायब किताबें जौहर यूनिवर्सिटी में मिलीं

सार

मुम्ताज सेन्ट्राल हॉल लाइब्रेरी से, चोरी की गई कीमती और तारीखी किताबें बरामद हुई हैं। पुलिस ने किताबों के साथ चार लाइब्रेरी संचालकों को भी हिरासत में लिया है।   

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद एंव कुलाधिपति आजम खां की यूनिवर्सिटी में स्थित मुम्ताज सेन्ट्राल हॉल लाइब्रेरी से, चोरी की गई कीमती और तारीखी किताबों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस ने किताबों के साथ चार लाइब्रेरी संचालकों को भी हिरासत में लिया है। 

चोरी की गई किताबों की संख्या 200 से अधिक 

 सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर अचानक भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा गया। पीएसी के ट्रक और लगभग आधा दर्जन पुलिस के वाहनों में सवार पुलिस सीधे यूनिवर्सिटी के अंदर मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी पर पहुंची और लाइब्रेरी में तलाशी शुरू कर दी। लाइब्रेरी में रखी दुर्लभ पुस्तकों के बीच उन्हें लगभग 200 ऐसी पुस्तक मिली हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह मदरसा आलिया से चोरी की गई पुस्तकें हैं। इस बाबत रामपुर के थाना गंज में 16 जून को जुबेर खान, तत्कालीन प्रिंसिपल मदरसा आलिया द्वारा एक शिकायत की गई थी के सैकड़ों साल पुरानी दुर्लभ किताबें और पाण्डुलिपियां चोरी कर ली गई है। उन्हें की तलाश करते हुए पुलिस को यह जानकारी मिली कि वह पुस्तकें मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में होने की आशंका है। जांच करते हुए आज यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की सर्च की गई।

यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में सर्च के बाद पुलिस अधीक्षक रामपुर अजय पाल शर्मा ने बताया कि मदरसा आलिया से चोरी गई काफी पुस्तकें यहां बरामद हुई हैं जिनकी तादाद अभी तक 100 से अधिक है। लगातार ऐसी पुस्तकें और भी मिल रही हैं। इन पुस्तकों पर उस समय की मोहरे और मदरसा आलिया की निशानियां हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत