पति के लिए विधायकी का चुनाव लड़ रहीं ये राज्यसभा सांसद, बोलीं-BJP के जुल्मों का दूंगी जवाब

सपा सांसद आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद तजीन फातिमा ने सोमवार रामपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उनके साथ आजम खान भी मौजूद थे। फातिमा ने कहा, मेरा राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने में अभी डेढ़ साल का समय बचा है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2019 4:20 PM IST / Updated: Oct 01 2019, 12:23 PM IST

रामपुर (Uttar Pradesh). सपा सांसद आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद तजीन फातिमा ने सोमवार रामपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उनके साथ आजम खान भी मौजूद थे। फातिमा ने कहा, मेरा राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने में अभी डेढ़ साल का समय बचा है। लेकिन यूपी सरकार ने पिछले कुछ महीनों में रामपुर में बेगुनाहों और सपा कार्यकर्ताओं पर जो जुल्म ढाया है। इसी के चलते मैंने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया। 

इसलिए राज्यसभा सांसद का पद छोड़ रहीं फातिमा
उन्होंने कहा, मेरे परिवारवालों का उत्पीड़न किया जा रहा है। शौहर और बेटों पर झूठे केस दर्ज हुए हैं। राज्यसभा में राष्ट्रीय मुद्दे उठते हैं। वहां स्थानीय मुद्दे के लिए समय कम मिलता है। विधायकी का चुनाव जीतकर मैं सरकार के जुल्म का जवाब दूंगी। बता दें, रामपुर सीट से आजम खान 9 बार जीत दर्ज कर चुके हैं। उनके सांसद बनने के बाद ही यह सीट खाली हुई है। 

Latest Videos

आजम ने कहा-मुझे नहीं पता था ऐसा समय भी आएगा
वहीं, आजम ने कहा, चुनाव में राहें सख्त नहीं बहुत आसान हैं। बीजेपी को शायद मालूम कि ये सीट उन्हें नहीं मिल सकती। इसलिए कमजोर कैंडिडेट उतारा है। मुझे नहीं पता था कि कभी ऐसा भी कलयुग आएगा कि मेरे जैसे आदमी के ऊपर 88 केस दर्ज हो जाएंगे। डकैती, लूट के यह केस अगर किसी और शख्स पर लगे होते तो मैं पूरे यकीन के साथ कहता हूं, वह इस दुनिया में अबतक नहीं होता।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts