आजमगढ़: अपहरण के बाद पति-पत्नी की हत्या कर फेंका शव, घर से दो दिन पहले दवा के लिए निकला था दंपत्ति

Published : Jun 16, 2022, 04:08 PM IST
आजमगढ़: अपहरण के बाद पति-पत्नी की हत्या कर फेंका शव, घर से दो दिन पहले दवा के लिए निकला था दंपत्ति

सार

आजमगढ़ के पारा गांव के दंपत्ति का शव सड़क किनारे शव पड़ा मिला है। घर से दो दिन पहले दवा लेने के लिए निकले थे लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आ पाए। मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में दंपत्ति की हत्या कर शव को फेंक दिया। शहर के अंबारी बाजार स्थित जनता इंटर कॉलेज के सामने सड़क किनारे स्थित गड्ढे में गुरुवार की सुबह दो दिनों से आपहरण पति-पत्नी का शव मिला है। इसकी जानकारी फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुहंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इतना ही नहीं इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।

फोन उठने पर बताया मुसीबत में है फंसा
जानकारी के अनुसार अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी इंद्रपाल मौर्या बीते मंगलवार को अपनी पत्नी शकुंतला मौर्या के साथ बाइक से शाहगंज दवा लेने के लिए गए थे। दवा लेने के बाद लगभग तीन बजे उन्होंने घर फोन कर बताया कि वे घर के लिए निकल रहे हैं। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनसे संपर्क करना शुरू किया। कई प्रयासों के बाद रात को करीब पौने नौ बजे फोन उठा तो इंद्रपाल ने कहा कि वो बड़ी मुसीबत में है। 

मृतकों के पास ही बाइक मिली गिरी
अचानक से कॉल कट होती ही परिजनों को अनहोनी की आशंका में तहरीर लेकर अहरौला थाने पहुंचे तो एसओ ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। तब इंद्रपाल के भतीजे प्रदीप कुमार मौर्या ने आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्या से संपर्क किया। तब जाकर एसपी के निर्देश पर 24 घंटे बाद बुधवार शाम अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं गुरुवार सुबह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार स्थित जनता इंटर कॉलेज के सामने अपहृत दंपत्ति इंद्रपाल और शकुंतला का शव सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पड़ा मिला। पास में ही उनकी बाइक भी गिरी थी। मृतक एक पुत्र व दो पुत्रियों का पिता था। इंद्रपाल मौर्या फुलवरिया बाजार के सजनी मोड़ पर दुकान चलाता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

ग्रामीणों ने डरा-धमका कर थाने से भगाया
राहगीरों ने शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुहंची फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इतना ही नहीं पारा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह अहरौला थाने का धेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। एसओ गजानन चौबे ने घेराव कर रहे ग्रामीणों को डरा-धमका कर थाने से भगा दिया। इसके दो से तीन घंटे बाद ही अपहृत दंपत्ति का फूलपुर के अंबारी बाजार में शव सड़क किनारे फेंका हुआ मिला। एसपी के निर्देश पर बुधवार शाम भतीजा प्रदीप के तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें पक्खनपुर गांव निवासी मकरंदा सिंह, उनके भाई नगीना सिंह व नगीना की पत्नी शामिल है। घटना के पीछे कारण भूमि का विवाद बताया जा रहा है।

वाराणसी: तुलसी घाट पर फिर हुआ हादसा, युवक की डूबने से हुई मौत, चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर रहे लोग

सुलतानपुर में शव दफनाने के लिए हो रही खोदाई में निकली भगवान की प्रतिमा, पुरातत्व विभाग को दी जाएगी सूचना

लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप आए वृंदावन, इस खास चीज को खरीदने खुद ही पहुंच गए दुकान

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!