
लखनऊ: रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजेता उम्मीदवारों को बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को डबल जीत जीत मिली है। चुनौतीपूर्ण लड़ाई को जीतकर बीजेपी ने 2024 के दूरगामी संदेश दे दिया है।
सीएम योगी ने रामपुर और आजमगढ़ की जीत पर दी बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर और आजमगढ की जात को लेकर कहा कि "पीएम मोदी की नेतृत्व में सकारात्मकत, गरीब कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाद के जो कार्य किए गए हैं, ये जनता ने उसका जवाब दिया है। सीएम ने कहा विधानसभा चुनाव में दो तिहाई सीटें बीजेपी को हासिल करने के बाद विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीती है। वहीं अब लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर में बीजेपी ने जीत हासिल की है।"
'सबका साथ सबका विकास की नीति पर लगी मुहर'-सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "आजमगढ़ और रामपुर की सीटों पर मिली जीत सबका साथ-सबका विश्वास, सबका प्रयास-सबका विश्वास की बीजेपी की नीति का परिणाम है। पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी को देश के सबसे बेहतरीन राज्यों में शामिल करने के प्लान को जनता ने मुहर लगाई है।"
सीएम योगी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 सीट जीतने की बात कही
सीएम योगी ने आगे कहा, "जनता ने परिवारवाद की राजनीति करने वालों को जवाब दिया है। यूपी की जनता जाति पेशेवर माफियाओं को शरण देने वाले दलों को स्वीकार नहीं कर रही है। ये जीत पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है। 2024 में बीजेपी यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ 80 लोकसभा सीटों में 80 सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है. आज की जीत के बाद ये संदेश स्पष्ट हो गया है।"
सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं का जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीत पर कहा क, "मैं बीजेपी के उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। जिन्होंने इस भीषण गर्मी में चुनौतिपूर्ण लड़ाई को जिताने में काम किया है। साथ ही मैं बीजेपी के केंद्र और राज्य संगठन के साथ-साथ उन सांसद, विधायकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इन दोनों सीटों कार्यकर्ता के रूप में काम किया।"
रामपुर उपचुनाव में जीत के बाद सीएम योगी ने किया ट्वीट, बोले- जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।