आजमगढ़ में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, विंध्याचल दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार में कई लोगों की दर्दनाक मौत

Published : Aug 28, 2022, 08:31 AM IST
आजमगढ़ में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, विंध्याचल दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार में कई लोगों की दर्दनाक मौत

सार

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक किशोर लापता बताया जा रहा है। सभी विंध्याचल दर्शन को जा रहे थे।   

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में शनिवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि चार लोग एक ही परिवार के थे। शहर के बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के पास यह घटना हुई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इतना ही नहीं इस घटना के दौरान बगल से गुजर रहा बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर मौत हो गई। तो वहीं दूसरी ओर कार में सवार दो पुरुष, एक महिला समेत एक बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। सभी लोग विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे।

दुर्घटने का नजारा कुछ इस तरह से रहा
सड़क हादसे में अपुन नाम का एक किशोर लापता बताया जा रहा है। कार सवार एक महिला की हालत गंभीर है। शनिवार रात आजमगढ़ से आ रही अर्टिगा कार बरदह थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार हवा में उछलते हुए काफी दूर तक गई। इस दौरान उधर से गुजर रहा एक बाइक कार की चपेट में आ गई। जिससे बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे में इसमें बरदह थाना के मिर्जा जगदीशपुर निवासी सुशील सरोज (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसे में इन लोगों की हुई मौत
स्थानीय लोग सुशील को उपचार के लिए पीएचसी ठेकमा ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरी ओर अर्टिगा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला गया। जब तक लोग घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते उसमें सवार पिंटू यादव (22), शिवप्रकाश (30) और अनोखी (3) पुत्री की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचते ही एक महिला मीना ने दम तोड़ दिया। सभी मृतक सिधारी थाना क्षेत्र के एकरामपुर के निवासी थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी इंचार्ज भगत सिंह, बरदह थानाध्यक्ष संजय पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए। 

बागपत में नहीं मिली एंबुलेंस, थके पिता ने 10 साल के मासूम को थमाया 2 साल के बच्चे का शव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए