आजमगढ़ में लंगूर पकड़ने के दौरान छोड़े गए पटाखे से बालक की हुई मौत, जानिए कैसे हुआ पूरा हादसा

Published : May 22, 2022, 09:35 AM IST
आजमगढ़ में लंगूर पकड़ने के दौरान छोड़े गए पटाखे से बालक की हुई मौत, जानिए कैसे हुआ पूरा हादसा

सार

जहानागंज में लंगूर पकड़ने के दौरान एक हादसा सामने आया। हादसे में एक बालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों की नाराजगी भी इसको लेकर सामने आ रही है। 

आजमगढ़: जहानागंज कस्बे में एक लंगूर के आतंक से स्थानीय लोग खासा परेशान दिखे। इस बीच जब वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए गई तो बड़ा हादसा सामने आया। हादसे में एक बालक की मौत हो गई। 

लगातार दहशत मचाए हुए था लंगूर 
जहानागंज व आसपास के गांवों में कई दिनों से एक लंगूर दहशत मचाए हुए था। वह कई लोगों को काट भी चुका था। जिसको लेकर वन विभाग से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद ही वन विभाग की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी चंद्रभूषण तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को कस्बे में पहुंची हुई थी। इस दौरान लंगूर एक घर में घुस गया। टीम ने लंगूर को बाहर निकालने के लिए पटाखा फोड़ा। इस बीच वहां मौजूद कक्षा पांच के छात्र शोएब अख्तर के सिर पर जाकर वो लग गया। पटाखा से छात्र चोटिल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी कोल्हूखोर गए। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। 

बालक की मौत से इलाके में शोक
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर बच्चे के पिता कमाल अख्तर ने जानकारी दी कि दो दिन से लंगूर ने आतंक मचा रखा था। लिहाजा इसको लेकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। टीम पहुंची तो वहां काफी लोग मौजूद थे। बेटा भी सभी के साथ देखने के लिए खड़ा हो गया। उसी बीच ये घटना सामने आई। बालक की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी भी देखने को मिल रही है। 

बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़

बहुबली विजय मिश्रा के भतीजे पर कसा शिकंजा, दो मंजिला मकान को किया गया सीज

गोरखपुर: 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

माघ मेला 2026: प्रयागराज संगम बना आस्था का केंद्र, 1.03 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेला: मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का सैलाब