आजमगढ़: युवती की निर्मम हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, कई हिस्सों में शव को देख लोग हुए थे हैरान

Published : Nov 20, 2022, 06:12 PM IST
आजमगढ़: युवती की निर्मम हत्या करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, कई हिस्सों में शव को देख लोग हुए थे हैरान

सार

यूपी के जिले आजमगढ़ में युवती की निर्मम हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई हिस्सों में शव को देख लोग हैरान हुए थे। 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ के गौरी का पुरा गांव में स्थिति कुएं से सिर कटी व कई टुकड़ों में लाश मिली थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने मृतका के सिर की बरामदगी भी स्वीकार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका आरोपी युवक के साथ बाइक पर बैठकर घर से थी निकली
हत्यारे ने युवती के कई टुकड़ों में काट कर नृसंश हत्या को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी ने बीते नौ नवंबर को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की बहन से मृतका की दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के घर पर भी आना-जाना था। मृतका भैरवधाम जाने के लिए अपने घर से निकली थी और तभी प्रिंस की बाइक पर बैठकर गई थी। उसके बाद मंगलवार को उसका शव गौरी का पुरा गांव स्थित कुएं से कई टुकड़ों में मिला था। इतना ही नहीं उसका सिर भी गायब था।

पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर कर रही थी पूछताछ
युवती के द्वारा इस दरंदिगी की खौफनाक तस्वीर ने सबका दिल दहला दिया था। मामले का खुलासा के लिए कई टीमें गठित की गई थी। उसके बाद चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की बात भी शनिवार को एसपी अनुराग आर्य ने स्वीकार की थी। फिर सिर मिलने के बाद ही जल्द ही खुलासे की संभावना जताई जा रही थी। पुलिस की पहली मुठभेड़ रविवार को अहरौला थाना क्षेत्र के ही पश्चिमपट्टी गांव में हुई और मुख्य आरोपी प्रिंस यादव को गोली से घायल हो गया। बता दें कि मृतका के घरवालों ने 18 नवंबर को ही शव की शिनाख्त कर दी थी और उसके बाद ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। 

चपरासी के मोबाइल में मिले थे 4 क्लिप, पूछताछ में पुलिस से बोला- मैं वीडियो बनाता था मगर मिस यूज नहीं किया

मेरठ में पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा, बैरिकेडिंग को जोड़ने के लिए हथकड़ी का इस्तेमाल, वायरल हुई तस्वीर

झांसी में लेखपालों ने रिश्वत लेने के लिए निकला नया तरीका, किसानों से वसूली के लिए हायर किए जा रहे है गुर्गें

युवक की सिर कूचकर हत्या, खून से लथपथ मिला अर्धनग्न शव, पहचान के लिए पुलिस ऐसा तरीका निकाल कर जांच में जुटी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त