यूपी के आजमगढ़ जिले में प्रेमी के लिए मोमिन खातून से मीना बनी युवती ने अपने पति सूरज के साथ अपना ससुराल छोड़ दिया है। दोनों की शादी के बाद से उनके प्यार को दुश्मन जमाना बन चुका है। दोनों जल्द ही कोर्ट मैरिज करने के बाद दूसरे प्रदेश में शिफ्ट हो जाएंगे।
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में बीते दिनों अपने प्यार को पाने के लिए एक मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी से शादी कर धर्म की दीवार को तोड़ दिया था। लेकिन उसके बाद नवदंपति को खतरा बताया जाने लगा, जिसके बाद मुस्लिम युवती मोमिन खातून ने अपना ससुराल छोड़ दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि मोमिन अपने पति सूरज के साथ अपना ससुराल छोड़कर रिश्तेदार के घर शरण ली। इतना ही नहीं दोनों शादी के दस्तावेज तैयार होने तक घर से दूर रहेंगे। दोनों ने शादी तो कर ली लेकिन अब एक दूसरे से दूर होने का डर सता रहा है।
युवती की मां का रोल युवक की बुआ करेगी अदा
नवदंपति की जान को खतरा होने के चलते प्रेमी-प्रेमिका ने अपना घर छोड़कर अपने बुआ के यहां शरण ले ली है। अब मोमिल की मां बनकर सूरज की बुआ करेंगी कोर्ट मैरिज और मोमिन के लिए एक मां का रोल अदा करेंगी। प्रेमी के लिए मोमिन खातून मीना बन गई और शादी भी कर ली। लेकिन उसको अपने परिजनों से जान का खतरा है। साथ ही सूरज ने भी अपनी जान पर खतरे की आंशका जताई है। यह पूरा मामला शहर के अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का है। लेकिन इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
जल्द ही नवदंपति दूसरे प्रदेश में होंगे शिफ्ट
बहुत जल्द ही नवदंपति कोर्ट मैरिज कर दूसरे प्रांत में शिफ्ट हो जाएंगे। पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज को दो साल पहले हैदरपुर गांव की एक मुस्लिम युवती मोमिन खातून से प्रेम हो गया। प्रेमिका ने अपने रिश्ते की बात को लेकर अपने घर पर बात बताई, जिसके बाद वह राजी नहीं हुए। इतना ही नहीं सूरज पर धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव भी बनाया लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया। उसके बाद दोनों ने शहर के सम्मो माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली और धर्म के आड़े आ रही प्रेम की दीवार को तोड़ दिया। शादी के बाद लड़के के परिवार ने दोनों को आशीर्वाद दिया।