
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक मासूम बच्चे की खंभे से बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी गई। 10 साल के मासूम को चोरी के शक में कुछ लोगों ने खंभे से बांधकर उसकी करीब तीन घंटे तक पिटाई की। इस दौरान जब बच्चे ने लोगों से पानी मांगा तो आरोपियों ने उसके मुंह में मिर्च ठूंस दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि यह मामला आजमगढ़ के बरदह इलाके के हदिसा गांव की है। पिटाई करने वालों को शक था कि बच्चे ने मोबाइल चोरी किया है। पीड़ित बच्चे के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस से की शिकायत
पिता की शिकायत पर आजमगढ़ के SP सिटी ने आश्वासन देते हुए आरोपियों पर एक्शन लेने की बात कही है। बच्चे की पिटाई के दौरान उसका परिवार अपने घर पर था। बरदह इलाके के हदिसा गांव के निवासी रामकेश ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि 4 दिन पहले गांव के रामआसरे राम, संजय राम, सुरेन्द्र राम और विजयी राम ने उनके बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। इस दौरान वह बच्चो को ढूंढते हुए उनके घर पर भी आए थे। लेकिन परिवार ने तब इस ओर ध्यान नहीं दिया था। इसके बाद उन लोगों ने बच्चे की पिटाई कर दी।
पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों पर दर्ज किया केस
इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी पीड़ित बच्चे के परिवार को नहीं दी। काफी देर बाद गांव में निकलने के बाद उन्हें इस मामले की जानकारी हुई। बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान किसी ने भी बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की, बल्कि सभी लोग खड़े तमाशा देखते रहे। मासूम की इस कदर पिटाई की गई कि उसके कानों से खून निकल आया। SP सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को मामले की जानकारी मिली। जिसके बाद गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जो लोग आसपास खड़े होकर यह तमाशा देख रहे थे। उनके खिलाफ भी 120 बी के तहत केस दर्जकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयुष्मान कार्ड के बावजूद नहीं मिल रहा इलाज, ठेले पर बीमार बेटे को ले जाते मजबूर पिता का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।