आजमगढ़ में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उठाया ये कदम

Published : Sep 01, 2022, 03:04 PM IST
आजमगढ़ में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उठाया ये कदम

सार

यूपी के आजमगढ़ में प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी की ग्रामीणों ने शादी करवा दी। शादी के बाद दोनों ही प्रेमी-प्रेमिका खुशी-खुशी अपने घर की ओर रवाना हुए। यह विवाह दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ। 

आजमगढ़: जनपद में एक युवक की अनोखी शादी का मामला सामने आया। दरअसल वह आजमगढ़ अपने दोस्त की रिश्तेदारी में आता जाता रहता था। इसी बीच उसकी मुलाकात वहां रहने वाले एक युवती से हो गई। दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका चोरी-छिपे मिलने लगे। हालांकि इसी मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को इस तरहसे पकड़े जाने के बाद पहले तो समझ में नहीं आया कि क्या होने जा रहा है। लेकिन बाद में प्रधान और अन्य समझदार लोगों ने उनके इस प्यार पर अपनी मुहर लगा दी। दोनों परिवारों की सहमति के बाद उन्हें मकसुदिया स्थित झारखंड महादेव मंदिर ले जाया गया और शादी करवा दी गई। यहां जयमाल और सिंदूरदान के बाद दोनों ही अपने घर वापस चले गए। 

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के बेलसिया गांव निवासी प्रियंका चौहान का जौनपुर जनपद के खुटहन थाना के पनौली गांव निवासी विकेश वर्मा के साथ सालभर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विकेश अपनी प्रेमिका से मिलने मकसुदिया के पूराधन्नी स्थित कुंवर नदी के पास पहुंचा था। यहां कुछ लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और मौके पर बेलसिया के प्रधान इश्तियाक अहमद को बुलाया गया। वहां देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने निर्णय लिया कि प्रेमी युवक की शादी करवा दी जाए। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति पर उन्हें झारखंड महादेव मंदिर ले जाया गया और शादी करवा दी गई। 

प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी प्रेमिका
इस बीच वहां ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग इस विवाह के साक्षी बने। प्रधान इश्तियाक अहमद ने बताया कि गांव में ही युवक कई बार अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। इस बीच ही उसका संपर्क लड़की से हो गया। पकड़े जाने के बाद लड़की प्रेमी के साथ जाने की जिद पर ही अड़ी थी और प्रेमी भी उसे ले जाने के लिए राजी था। इसी के चलते ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी। 

रोडवेज बस से टक्कर के बाद काम पर जा रहे मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल