रोडवेज बस से टक्कर के बाद काम पर जा रहे मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

उन्नाव जनपद में काम पर जा रहे एक मजदूर की रोडवेज बस से टक्कर के बाद मौत हो गई। मामले में पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया। 

/ Updated: Sep 01 2022, 01:40 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बांगरमऊ रोड पर महाराजगंज गांव के सामने बांगरमऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने लखनऊ साइकिल से मजदूरी करने जा रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ बांगरमऊ रोड पर जाम लगा दिया। मोहान चौकी पुलिस ने जाम लगाए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को उठाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलवाने पर अड़ गए।
कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज निवासी मंगू 38 वर्ष पुत्र बोधी गुरुवार सुबह 8 बजे साइकिल से मजदूरी करने के लिए लखनऊ जा रहा था। तभी बांगरमऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार रोड वेज ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे मंगू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मोहान चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे।गुस्साए ग्रामीणों ने लखनऊ बागरमऊ रोड पर जाम लगा दिया। जाम के कारण 1 घंटे से यातायात प्रभावित है दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।