आजमगढ़ में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर उठाया ये कदम

यूपी के आजमगढ़ में प्रेमिका से मिलने गए एक प्रेमी की ग्रामीणों ने शादी करवा दी। शादी के बाद दोनों ही प्रेमी-प्रेमिका खुशी-खुशी अपने घर की ओर रवाना हुए। यह विवाह दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ। 

आजमगढ़: जनपद में एक युवक की अनोखी शादी का मामला सामने आया। दरअसल वह आजमगढ़ अपने दोस्त की रिश्तेदारी में आता जाता रहता था। इसी बीच उसकी मुलाकात वहां रहने वाले एक युवती से हो गई। दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका चोरी-छिपे मिलने लगे। हालांकि इसी मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को इस तरहसे पकड़े जाने के बाद पहले तो समझ में नहीं आया कि क्या होने जा रहा है। लेकिन बाद में प्रधान और अन्य समझदार लोगों ने उनके इस प्यार पर अपनी मुहर लगा दी। दोनों परिवारों की सहमति के बाद उन्हें मकसुदिया स्थित झारखंड महादेव मंदिर ले जाया गया और शादी करवा दी गई। यहां जयमाल और सिंदूरदान के बाद दोनों ही अपने घर वापस चले गए। 

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के बेलसिया गांव निवासी प्रियंका चौहान का जौनपुर जनपद के खुटहन थाना के पनौली गांव निवासी विकेश वर्मा के साथ सालभर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विकेश अपनी प्रेमिका से मिलने मकसुदिया के पूराधन्नी स्थित कुंवर नदी के पास पहुंचा था। यहां कुछ लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और मौके पर बेलसिया के प्रधान इश्तियाक अहमद को बुलाया गया। वहां देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने निर्णय लिया कि प्रेमी युवक की शादी करवा दी जाए। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति पर उन्हें झारखंड महादेव मंदिर ले जाया गया और शादी करवा दी गई। 

Latest Videos

प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी प्रेमिका
इस बीच वहां ग्राम प्रधान समेत अन्य लोग इस विवाह के साक्षी बने। प्रधान इश्तियाक अहमद ने बताया कि गांव में ही युवक कई बार अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। इस बीच ही उसका संपर्क लड़की से हो गया। पकड़े जाने के बाद लड़की प्रेमी के साथ जाने की जिद पर ही अड़ी थी और प्रेमी भी उसे ले जाने के लिए राजी था। इसी के चलते ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी। 

रोडवेज बस से टक्कर के बाद काम पर जा रहे मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

6 लाख का दुर्लभ शंख महाकुंभ में बना चर्चा का विषय, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी!
BJP और अमित शाह अरविंद केजरीवाल जी को ख़त्म करना चाहते हैं: दिल्ली सीएम आतिशी
Kejriwal ने कहा- पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन सब रख लेना मगर वोट मत बिकने देना
Kho Kho World Cup 2025: खो खो विलेज में ग्रैंड फिनाले समारोह की झलकियां
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ