
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ में शुक्रवार को एक बीएड की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। लड़की के शव के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में मृतक छात्रा ने लिखा कि पड़ोस के एक युवक ने कुछ दिनों पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। उसके बाद से आरोपी युवक लगातार वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसी से परेशान होकर मैं जान देने जा रही हूं। मृत छात्रा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झूठ बोलकर युवक ने छात्रा को किया गुमराह
राज्य में यह घटना आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक मृत छात्रा अंशिका यादव जो पल्हनी की रहने वाली थी। 22 वर्षीय अंशिका पुत्री लल्लन सिधारी की है। वह बीएड की छात्रा थी। उसने शुक्रवार यानी आठ अप्रैल को ट्रेन से कूदकर जान दे दी। इसकी सूचना पुलिस को जब हुई तो मौके पर पहुंचकर उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ। अंशिका के सुसाइड नोट के हिसाब छात्रा एक दिन कॉलेज में थी, उस समय पड़ोस का युवक सूर्यभान कॉलेज पहुंचा और उससे कहा कि उसकी मां ने बैंक से रूपया निकालने के लिए बुलाया है। उसके बाद अंशिका सूर्यभान के साथ चली गई। रास्ते में सूर्यभान ने उसे नमकीन दिया दिया था जिसमें नशीला पदार्थ मिला था। जिसके बाद वो बेहोश हो गई।
युवक कर था लड़की को ब्लैकमेल
सूर्यभान ने अंशिका को जो नमकीन दी उसे खाकर वह बेहोश हो गई। सुसाइड नोट के अनुसार कुछ दिनों बाद सूर्यभान ने उससे प्यार का इजहार किया लेकिन मृत छात्रा ने इंकार कर दिया। उसके मना करने पर छात्रा का आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी देकर प्यार करने के लिए मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर युवक ने आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई के पास भेज दिया। जिससे आहत छात्रा ने शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया।
दोषी को मिलेगी सजा
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। जो मृत छात्रा के पास सुसाइड नोट मिला है उसे विवेचना में शामिल किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी युवक सूर्यभान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सुसाइट नोट में सूर्यभान के दोस्त की तलाश की जा रही है। पुलिस इस मामले को सुलझाएगी और दोषी को सजा जरूर मिलेगी।
बसों में साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ किया जाए ये काम, परिवाहन राज्यमंत्री दयाशंकर ने दिए निर्देश
हनी ट्रैप के जरिए आरोपी मुर्तजा आईएसआईएस के संपर्क में आया था, तीन बार किए थे पैसे ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।