गुडलक की शादी से पहले घर आई बैडलक खबर, पसरे मातम के बीच जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के आजमगढ़ में शादी से 20 दिन पहले एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। युवक के पिता का कोटा निरस्‍त चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर गांव के कुछ लोगों से उनकी रंज‍िश थी।

आजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेदौरा गांव में कोटा के विवाद में 25 वर्षीय युवक की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई । पिता ने 3 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। घायल गुडलक को स्थानीय लोग अस्पताल भी ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही देर रात ही बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गए। इस मामले में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद और आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला
सिद्धार्थ उर्फ गुडलक पुत्र अनिल सिंह के पिता कोटेदार है। उनका कोटा निरस्त चल रहा है। जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद है। परिजनों ने बताया कि 'रविवार की रात गुडलक के मोबाइल पर फोन आया। कोई मिलने के लिए गांव से बाहर बुलाया। ईट भट्टे पर पहुंचने पर उसे गोली मार दी गई। घायल को लेकर परिजन अतरौलिया के एक निजी अस्पताल पहुंचे।  वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव  लेकर घर आ गये।' घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजन आरोपियों की  गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

Latest Videos

5 जून को थी शादी 
सिद्धार्थ उर्फ गुडलक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। 5 जून को उसकी शादी होनी थी। युवक की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा गया है। अतरौलिया थाना प्रभारी मदन गुप्ता ने बताया कि "रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच चल रही है।' इस ममाले को लेकर ग्रामीणों का कहा है कि कोटे की रंजिश की वजह से गुडलक की हत्या की जाने की आशंका जताई गई है। कारण कि काफी समय से गांव के ही एक व्यक्ति से गुडलक के पिता अनिल सिंह का कोटे को लेकर विवाद चल रहा था और कुछ माह पूर्व ही इनका कोटा भी सस्पेंड किया गया था।

लखनऊ: झाड़‍ियों में मिले मासूम के कपड़े, जानिए बदला लेने के लिए बच्ची को कैसी दी गई दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM