ज्ञानवापी मस्जिद: जानिए क्या थे दावे, जिस पर सर्वे में सच दिखाने का हिंदू पक्ष कर रहा है दावा

ज्ञानवापी सर्वे को लेकर एक पक्ष यह दावा कर रहा है कि जो भी उनके द्वारा कहा गया था वह सब सर्वे में दिखा दिया गया है। इसको लेकर तैयार की गई रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट के सामने रखी जाएगी। 

Gaurav Shukla | Published : May 16, 2022 8:28 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का कार्य 16 मई सोमवार को पूरा हो गया। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट 17 मई 2022 को कोर्ट के सामने रखी जाएगी। हालांकि सर्वे पूरा होने के साथ ही हिंदू पक्ष की ओऱ से दावा किया जा रहा है कि जो उनके द्वारा कहा गया था वह सब सर्वे के दौरान दिखाई पड़ा। जिसके बाद इन तमाम तथ्यों की वीडियोग्राफी हुई रिपोर्ट को कोर्ट के सामने रखा जाएगा। 

मामले को लेकर कोर्ट में दायर हुई याचिका
हिंदू पक्ष की ओर से किए जा रहे दावे के बाद लोगों के मन में यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वह कौन से दावे थे जिसको लेकर हिंदू पक्ष के वकील कह रहे हैं कि उन्होंने सब कुछ सच दिखा दिया। सर्वे के दौरान एक शिवलिंग भी वहां से पाया गया है। जिसके बाद इस मामले को लेकर भी कोर्ट में एक याचिका दायर हुई। दायर याचिका में जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है उसे संरक्षित करने के लिए कहा गया। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए तुरंत ही उस स्थान को सील करने का आदेश दे दिया है। इसको लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। 

हिंदू पक्ष की ओर से किए गए थे ये दावे 

'ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग वाली जगह को तत्काल सील करें', कोर्ट ने कहा- अब उस जगह कोई नहीं जाना चाहिए

ज्ञानवापी सर्वे में मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिलने की चर्चा, हिंदू पक्ष ने कहा- बाबा मिल गए

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

Share this article
click me!