बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी उतरे सीएम के समर्थन में, कहा- अयोध्या की मुस्लिम कौम देगी योगी को वोट

Published : Jan 14, 2022, 11:56 AM ISTUpdated : Jan 14, 2022, 12:04 PM IST
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी उतरे सीएम के समर्थन में, कहा- अयोध्या की मुस्लिम कौम देगी  योगी को वोट

सार

इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारी कौम योगी के साथ है, 5 साल में बहुत बदलाव आया है। बीजेपी की सरकार में मुसलमानों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है और न ही किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है। अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है और जनता की मांग है कि योगी चुनाव लड़ें।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (uttar pradesh) नजदीक आ रहे हैं। सबके बीच मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ कि सीएम योगी चुनाव कहां से लड़ेंगे। इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) जो अभी भी मुस्लिमो में काफी बड़ा चेहरा माने जाते है उनका खुलकर के सीएम योगी (CM Yogi) के समर्थन में उतरना अपने आप में काफी अधिक हैरान तो करता है लेकिन अब राजनीति अपने आप में एक बड़ी ही अप्रत्याशित चीज है जिसमे कब कहाँ पर क्या देखने को मिल जाए कुछ भी कहा नही जा सकता है। इकबाल अंसारी ने दावा किया कि अयोध्या की मुस्लिम कौम योगी आदित्य नाथ (Yogi Adityanath) को ही वोट देगी। साथ ही कहा कि पांच साल में बहुत बदलाव आया है।

मुस्लिम कौम योगी आदित्यनाथ के साथ
इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारी कौम योगी के साथ है, 5 साल में बहुत बदलाव आया है। बीजेपी की सरकार में मुसलमानों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है और न ही किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है। अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है और जनता की मांग है कि योगी चुनाव लड़ें।

मंदिर निर्माण की लहर का फायदा उठाएंगे योगी
माना जा रहा है कि अभी अयोध्या में जो मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है उसके कारण से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अयोध्या में अच्छी खासी और सकारात्मक लहर है और इसी के कारण से अब सीएम योगी ने भी वही से ही चुनाव में उतरने का और हाई कमान ने उन्हें खड़ा करने का निर्णय लिया है। बाकी अंत में जो भी निर्णय है वो तो जनता के हाथ में ही रहता है कि वो किसे अपना प्रतिनिधि चुनना चाह रही है और किसे नही? खैर सीएम योगी तो वैसे भी अब यूपी में एक बड़ा और सबसे अधिक लोकप्रिय चेहरा बनकर के उभर चुके है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टीकी केंद्रीय चुनाव समिति ने मैराथन बैठक के बाद पहले तीन चरणों के लिए करीब 170 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्या कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उत्तर सकते हैं। वहीं दिनेश शर्मा के लखनऊ की किसी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!