बेबी रानी मौर्य ने स्वामी प्रसाद पर बोला हमला, कहा- अवसर खोजने वाले भाजपा में जल्द एक्सपोज हो जाते हैं

योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री बनाई गई बेबी रानी मौर्य ने स्वामी प्रसाद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा में अवसरवादी लोग जल्द ही एक्सपोज हो जाते हैं। स्वामी प्रसाद सपा में गए थे लेकिन खुद देखिए उनकी क्या हालत हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 9:53 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनी बेबी रानी मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव से पहले ही बीजेपी से किनारा कर समाजवादी पार्टी के साथ गए थे। जिसके बाद बेबी रानी मौर्य ने स्वामी प्रसाद पर अवसरवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बस अवसर खोजने के लिए आए थे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि लोग खुद देख ले उनकी हालत क्या है। 

बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वह खुद जाटव समाज से आती हैं। बीजेपी ने एक दलित को आगे रखा। मेयर बनाया फिर राज्यपाल और अब कैबिनेट मंत्री। 

Latest Videos

कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ 
योगी सरकार 2.0 के दौरान बेबी रानी मौर्य ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। बीजेपी की ओर से बेबी रानी मौर्य को आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था। जिसके बाद बेबी रानी मौर्य ने चुनाव में 76,608 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने बसपा प्रत्याशी किरण प्रभा केसरी को हराया था। 

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा से लोगों की नराजगी थी। जिसके चलते ही भाजपा ने यहां से बेबी रानी मौर्य को चुनाव में उतारा था। बीजेपी ने जिस दूरदर्शिता से उन्हें टिकट दिया उसका परिणाम भी सामने आया औऱ उन्होंने जीत दर्ज की। 

स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया अवसरवादी 
बेबी रानी मौर्य ने मीडिया से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा में अवसर खोजने वाले लोग जल्द ही एक्सपोज हो जाते हैं। इसका बेहतर उदाहरण स्वामी प्रसाद मौर्य को देखकर समझा जा सकता है। बसपा से आने के बाद भाजपा ने उन्हें चुनाव लड़वाया और कैबिनेट मंत्री भी बनाया। हालांकि इसके बाद भी उनका मन मचल रहा था। उसके बाद 2022 के चुनाव से पहले उन्होंने किनारा कर लिया। यह दर्शाता है कि वह भविष्य तलाशने के लिए आए हुए थे। इसके बाद वह ऐसा ही करने सपा में गए लेकिन आप खुद देखिए उन्हें क्या मिला। 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश कार्यकारिणी की भंग, चुनाव में मिली हार के बाद बड़ा एक्शन आया सामने

बदायूं के उघैती थानाध्यक्ष की अश्लील वीडियो चैट जमकर हो रही वायरल, एसएसपी ने लिया एक्शन

बागपत में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, 8 माह पहले गांव में ही कुछ लड़कों से हुआ था विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt