सार
यूपी चुनाव 2022 में बसपा को मिली करारी शिकस्त के बाद मायावती का एक्शन सामने आया है। बीएसपी चीफ मायावती ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। इसी के साथ पार्टी में गुड्डू जमाली की वापसी करवाई गई है। माना जा रहा है कि उन्हें आजमगढ़ उप चुनाव में प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बड़ा कम उठाया। उन्होंने बसपा उत्तर प्रदेश की पूरी कार्यकरिणी को भंग कर दिया। इसी के साथ तीन चीफ कोऑर्डिनेटर की नियुक्त की गई। इस बीच बसपा में विधायक दल के नेता रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की घर वापसी भी करवाई गई। गुड्डू जमाली की घर वापसी के साथ ही माना जा रहा है कि उन्हें आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में बसपा का प्रत्याशी बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा को 403 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर ही जीत मिली थी। सिर्फ बलिया की रसड़ा सीट पर जीत मिलने के बाद मायावती की चिंताए बढ़ गई हैं। इसी को लेकर मायावती ने सभी प्रत्याशियों के सात पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की भी बैठक लखनऊ में बुलाई। इस दौरान उन्होंने बड़ा कदम उठाया।
कार्यकारिणी की गई भंग, 3 चीफ कोऑर्डिनेटर नियुक्त
मायावती ने बैठक के दौरान तीन चीफ कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की। इसी के साथ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया। मायावती की ओर से नियुक्ति तीन नए चीफ कोऑर्डिनेटर अब अन्य कोऑर्डिनेटरों पर निगाह रखने का काम करेंगे। बैठक के दौरान मायावती ने यह फैसला लिया है।
शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की हुई वापसी
बसपा ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से किनारा करने वाले विधायक दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की पार्टी में वापसी करवाई। माना जा रहा है कि गुड्डू जमाली की वापसी के बाद उन्हें आजमगढ़ से होने वाले लोकसभा उप चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाएगा। गुड्डू जमाली आजमगढ़ मुबारकपुर से AIMIM के प्रत्याशी थे। वह इकलौते एआईएमआईएम के प्रत्याशी थे जिनकी जमानत बची हुई थी।
माना जा रहा है कि इनकी वापसी के बाद उन्हें लोकसभा उपचुनाव में बसपा की ओऱ से प्रत्याशी बनाया जाएगा। यह सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।
अदिति सिंह के लिए फायदेमंद नहीं रही कांग्रेस से बगावत और भाजपा में एंट्री, जानिए क्या है वजह
बदायूं के उघैती थानाध्यक्ष की अश्लील वीडियो चैट जमकर हो रही वायरल, एसएसपी ने लिया एक्शन
बागपत में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, 8 माह पहले गांव में ही कुछ लड़कों से हुआ था विवाद