स्‍कूल प्रबंधक ने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाईं अश्लील तस्वीरें, महिला शिक्षिका ने स्क्रीनशॉट लेकर दर्ज कराई FIR

Published : Oct 10, 2022, 07:01 PM IST
स्‍कूल प्रबंधक ने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाईं अश्लील तस्वीरें, महिला शिक्षिका ने स्क्रीनशॉट लेकर दर्ज कराई FIR

सार

यूपी के बदायूं में एक स्कूल प्रबंधन ने महिला शिक्षिका से वॉट्सएप पर अश्लीलता कर डाली। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी की इस हरकत के बारे में परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने महिला शिक्षिका से व्हाट्सएप पर अश्लीलता कर डाली। इससे पहले भी कई बार आरोपी शिक्षक महिला शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी कर चुका है। पीड़िता ने परेशान होकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरूकर दी है।

व्हाट्सएप पर महिला शिक्षिका से की अश्लीलता
यह मामला बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के पिता ने पुलिस को आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि भदवारगंज के रहने वाले स्कूल प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने बीते 5 अक्टूबर को व्हाट्सएप स्टेटस पर अश्लील तस्वीरें लगाईं। जिसके बाद यह तस्वीर उनकी बेटी को भी दिखने लगीं। जिसके बाद महिला शिक्षिका ने अपनी सहयोगी शिक्षिका को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही उससे यह भी पूछा कि क्या सहयोगी शिक्षिका के मोबाइल पर भी यह तस्वीरें दिखाई दे रहीं हैं। 

पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है आरोपी
इसके बाद सहयोगी शिक्षिका ने चेक करने के बाद इंकार कर दिया। पीड़िता ने उस स्टेटस का स्क्रीनशॉट ले लिया और परिजनों को मामले की जानकारी दी। तहरीर में बताया गया है कि पीड़ित शिक्षिका स्कूल में करीब 6 सालों से पढ़ा रही है। इस दौरान स्कूल प्रबंधक उसपर कई बार भद्दे कमेंट कर चुका है। आरोपी महिला शिक्षिका को अकेला देखकर उसके पास आने की कोशिश करता है। इस हरकत के बाद पीड़िता ने उसे चेताया भी था। इस पर आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात की थी। लेकिन उसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वहीं उझानी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

बदायूं के जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची महिला, सिर में कीड़े पड़े देख कर्मचारी ने की ऐसी हरकत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए