स्‍कूल प्रबंधक ने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाईं अश्लील तस्वीरें, महिला शिक्षिका ने स्क्रीनशॉट लेकर दर्ज कराई FIR

यूपी के बदायूं में एक स्कूल प्रबंधन ने महिला शिक्षिका से वॉट्सएप पर अश्लीलता कर डाली। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी की इस हरकत के बारे में परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने महिला शिक्षिका से व्हाट्सएप पर अश्लीलता कर डाली। इससे पहले भी कई बार आरोपी शिक्षक महिला शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी कर चुका है। पीड़िता ने परेशान होकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरूकर दी है।

व्हाट्सएप पर महिला शिक्षिका से की अश्लीलता
यह मामला बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के पिता ने पुलिस को आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि भदवारगंज के रहने वाले स्कूल प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने बीते 5 अक्टूबर को व्हाट्सएप स्टेटस पर अश्लील तस्वीरें लगाईं। जिसके बाद यह तस्वीर उनकी बेटी को भी दिखने लगीं। जिसके बाद महिला शिक्षिका ने अपनी सहयोगी शिक्षिका को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही उससे यह भी पूछा कि क्या सहयोगी शिक्षिका के मोबाइल पर भी यह तस्वीरें दिखाई दे रहीं हैं। 

Latest Videos

पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है आरोपी
इसके बाद सहयोगी शिक्षिका ने चेक करने के बाद इंकार कर दिया। पीड़िता ने उस स्टेटस का स्क्रीनशॉट ले लिया और परिजनों को मामले की जानकारी दी। तहरीर में बताया गया है कि पीड़ित शिक्षिका स्कूल में करीब 6 सालों से पढ़ा रही है। इस दौरान स्कूल प्रबंधक उसपर कई बार भद्दे कमेंट कर चुका है। आरोपी महिला शिक्षिका को अकेला देखकर उसके पास आने की कोशिश करता है। इस हरकत के बाद पीड़िता ने उसे चेताया भी था। इस पर आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात की थी। लेकिन उसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वहीं उझानी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

बदायूं के जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची महिला, सिर में कीड़े पड़े देख कर्मचारी ने की ऐसी हरकत

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी