
बदायूं: यूपी के बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के गांव मंशा नगला स्थित एक मंदिर के बरामदे में कुंडे पर फंदे से प्रेमी युगल के शव लटके मिलने से पूरा इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस इसे आत्महत्या के एंगल से देखकर जांच कर रही है। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फंदे से शवों को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का दावा है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
क्या है पूरा मामला
बहरहाल पता ये चला है कि उसावा थाना क्षेत्र के मनसा नंगला गांव की 17 वर्षीय किशोरी के पिता बिहार में रहकर मजदूरी करते हैं। वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ मंदिर परिसर के एक कमरे रहती थी। इसी थाना क्षेत्र के पड़ोस के गांव धर्मपुर में रहने वाले 18 वर्ष के विकेश के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार सुबह किशोरी और युवक के शव एक साथ मंदिर के बरामदे में फांसी के फंदे से लटके मिले। घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अस घटना के बाद पूरे गांव में शांती का माहौल है और गांव वाले हत्या की आशंका जता रहे है।
बरामदे से मिली बीयर की बोतल
पुलिस को घटनास्थल से एक बीयर की बोतल और कीटनाशक दवा का पैकेट मिला है। पुलिस ने दोनों को ही साक्ष्य के तौर पर रिज़र्व रख लिया है और पुलिस की टीम इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। ताकी मसले के क्लीयर किया जाए और पता लगाया जाए की आखिर दोनो की मौत का काऱण क्या है।
बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़
बलरामपुर में बीच बाजार में अचानक गैस सिलिंडर हुआ ब्लास्ट, इलाके में मच गई भगदड़
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।