अलीगढ़ के कट्टीघर में अवैध रूप से किया जा रहा था पशुओं का वध, छापेमारी में 30 लोग गिरफ्तार

Published : May 21, 2022, 02:35 PM IST
अलीगढ़ के कट्टीघर में अवैध रूप से किया जा रहा था पशुओं का वध, छापेमारी में 30 लोग गिरफ्तार

सार

एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शनिवार को सुबह करीब 6 बजे हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज कट्टी घर पर पहुंची, जहां लोगों द्वारा पशुओं का मशीन से वध न करके जमीन पर गिरा कर ही उनका अवैधानिक तरीके से वध किया जा रहा था। 

अलीगढ़: अवैध रूप से किए जा रहे पशुओं के वध का बड़ा मामला सामने आया है। एसडीएम की छापेमारी के दौरान 30 लोगों के अवैध रूप से पशुओं का वध करते हुए गिरफ्तार किया है। 

30 लोगों को किया गिरफ्तार
प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज कट्टीघर पर अवैध रूप से किए जा रहे पशुओं के वध के दौरान छापामार कार्यवाही कर 30 लोगों को जमीन पर पशुओं की कट्टी करते हुए गिरफ्तार किया। 

अवैधानिक तरीके से किया जा रहा था पशुओं का वध
एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शनिवार को सुबह करीब 6 बजे हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज कट्टी घर पर पहुंची, जहां लोगों द्वारा पशुओं का मशीन से वध न करके जमीन पर गिरा कर ही उनका अवैधानिक तरीके से वध किया जा रहा था। 

40 पशुओं का मांस हुआ बरामद
टीम ने मौके से कट्टी करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया एवं करीब 45 पशुओं का मांस बरामद किया, जिसे सरकारी पशु चिकित्सक को बुलाकर उसकी सैंपलिंग कराई व बाद में मांस को डिस्पोजल कर दिया।

टीम में मौजूद अन्य अधिकारियों में सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सीवी सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल आफिसर डा जेपी सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस बल व पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। 

बलरामपुर में भीषण एक्सीडेंट, बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत

संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!