सार

यूपी के गोंडा जिले में तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही पति के साथ खौफनाक हरकत कर दी जिसे सुनकर देखकर हर कोई हैरान है। महिला ने अपने ही जीवनसाथी को मौत के घाट उतार दिया।

गोंडा: उत्तर प्रदेश के जिले गोंडा से एक सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर एक बार फिर पत्नी अपने पति के खिलाफ साजिश रजकर मौत के घाट उतार देती है। रोजाना रिश्तों का गला घोटा जा रहा है। अक्सर ऐसी वारदाते सामने आती रहती है। लेकिन इस बार तो तांत्रिक से अवैध संबंधों को चलते पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। सुनकर हैरत में जरूर पड़ेंगे होंगे लेकिन सच यही है कि एक पत्नी ही अपने जीवनसाथी की हत्यारन निकली।

चार लाख रुपए की मांगी फिरौती
दरअसल चार दिन पहले पत्नी के फोन पर एक कॉल आया जिसमें दवा व्यवसायी पति लालमन विश्वकर्मा का अपहरण किए जाने की बात कही गई। साथ ही अपहरणकर्ताओं ने चार लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। लेकिन जब चार दिन बाद दवा व्यवसाई का शव गांव के बाहर मिला तब पुलिस के होश उड़ गए। लाश मिलने पर पुलिस ने उसी सिरे से जांच करना शुरू किया तो सामने कुछ और ही आया जिसे देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।

तांत्रिक के साथ पत्नी का था अवैध संबंध 
पुलिस की जांच में पता चला कि लालमन की पत्नी ने ही तांत्रिक और गांव के दो व्यक्तियों के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव छिपा दिया। दरअसल इस महिला का जुम्मन नाम के तांत्रिक के साथ अवैध संबंध हो गया था। दोनों के बीच काफी समय से यह सिलसिला चल रहा था। इस बीच जब महिला को पता लगा कि पति उसके रास्ते को रोड़ा बन सकता है तो उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए तांत्रिक की भी मदद ली। इतना ही नहीं महिला ने गांव के ही रामनाथ नामक व्यक्ति को भी इस वारदात में शामिल किया।

व्यवसायी को मारने से पहले पिलाई शराब
गांव के शख्स रामनाथ ने व्यवसायी लालमान को फोन किया उसके बाद नहर पर शराब पिलाई और वहीं पर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उसके बाद गांव के कुछ और लोगों की मदद लेकर लालमन के शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया। लाश को छिपाने में जगदीश, सरवन और दीनानाथ की मदद ली गई। उसकी मौत पर पत्नी और गांव के लोग पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को जब पता चला तो एक्शन में आई।

तांत्रिकों पर पुलिस की पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने इस सनसनी फैलाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया तो उसकी पत्नी अर्चना तांत्रिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं एसपी संतोष मिश्रा के मुताबिक पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है। साथ ही  झाड़-फूंक के बहाने लोगों को अपना शिकार बनाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। क्योंकि झाड़ फूंक के जरिए बाबा के निशाने का शिकार बन रहे है।

लखनऊ में 10 दिनों तक मां की लाश के साथ रही बेटी, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया

यूपी के 3 प्रमुख जिलों में 'डायल 112' का बताया गया फायदा, जानें कब-कब और किस कंडीशन में बुला सकते हैं '112'

सड़क किनारे मौजूद गड्ढे में कार पलटने से हुआ हादसा, ज्वाइंट बीडीओ की हुई मौत