सार

 डायल 112 के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी करुणा शंकर सिंह ने बताया कि सेवा के अपर महानिदेशक अशोक कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर में एक सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस सेवा डायल 112 (Dial 112) के तहत दी जाने वाली तमाम सेवाओं की जानकारी देने के लिए बृहस्पतिवार को गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर में एक सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया। डायल 112 के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी करुणा शंकर सिंह ने बताया कि सेवा के अपर महानिदेशक अशोक कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर में एक सप्ताह का जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ। 

सशस्त्र सीमा बल के माध्यम से हुआ कार्यक्रम का आयोजन
अपर महानिदेशक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मौक़े पर लोकगीतों के माध्यम से कलाकारों ने 112 की योजनाओं से नागरिकों को अवगत कराया। कार्यक्रम का आयोजन सशस्त्र सीमा बल के सहयोग से किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन व नुक्कड़ सभा कर नागरिकों को यूपी-112 की सेवाओं से जागरूक किया गया। टीम का नेतृत्व कर रही मुख्यालय की अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक ने बताया कि पुलिस की टीमें नागरिकों को जानकारी दे रही हैं कि केवल झगड़े व मारपीट में ही नही बल्कि किसी भी आपात स्थिति जैसे आग लगने, प्राकृतिक आपदा, मेडिकल इमरजेंसी में भी आप 112 नम्बर डायल कर मदद प्राप्त कर सकते है। 

महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता
अपर पुलिस अधीक्षक मोहिनी पाठक ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन सरकार की प्राथमिकता में है। घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए 112 की ओर से फौरन प्रतिक्रिया दी जाती है। योजना में पीड़ित महिला 112 पर कॉल कर अपना पंजीकरण करवा सकती है। इसके साथ साथ टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की ट्विटर सेवा, यूपी कॉप ऐप, 1090 व साइबर अपराध के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया।

बम की फर्जी सूचना देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने डायल 112 पर फोन करके दी थी जानकारी

यूपी डायल 112 की सेवाएं 48 घंटे के लिए बंद, 5 कर्मचारी पाए गए थे कोरोना पाजिटिव, आपातकाल में यहां मिलेगी मदद