परदेश से लौटे पति के मुंह पर पत्नी ने फेंका एक कागज, पढ़कर बौखला गया वो

यूपी के जिले बदायूं में पत्नी के द्वारा तलाक देने पर पति दंग रह गया। दिल्ली में काम कर रहा युवक जब घर वापस आया तो उसको दरवाजे पर ही तलाकनामा थमा दिया और कहा कि मैंने दूसरा निकाह कर लिया है। इतना ही नहीं युवक को घर के अंदर घुसने भी नहीं दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2022 5:21 AM IST / Updated: Sep 13 2022, 11:01 AM IST

बदायूं: उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं से तलाक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला ने पति को जबरन तलाक दे दिया। दिल्ली से कमा कर घर लौटा युवक पत्नी के व्यवहार को देखकर दंग रह गया। दरअसल युवक एक साल से दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहकर कपड़े की दुकान में काम कर रहा था। वहां से वापस 22 अगस्त को आया और पत्नी ने घर के अंदर घुसने ही नहीं दिया। इतना ही नहीं इसी दौरान महिला ने पति के सामने कागज फेंका जो तलाकनामा था। इसमें दो गवाहों के हस्ताक्षर भी थे।

पत्नी ने कागज फेंकते हुए पति से बोली ये बात
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला शहर के ऊपर पारा मोहल्ले का है। यहां के रहने वाले मोहम्मद अफजल एक साल पहले रेडीमेड कपड़े का कारोबार करने दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गया था। जब वह 22 अगस्त को वापस आया तो उसकी पत्नी ने घर में घुसने नहीं दिया। घर के बाहर कागजातों को फेंकते हुए महिला ने कहा कि मैंने तुझे तलाक दे दिया है और अपना दूसरा निकाह कर लिया है। पत्नी का ऐसा व्यवहार को देखकर अफजल चौंक गया। उसे कुछ समझ नहीं आया और उसने महिला की शिकायत पुलिस से की।

एक करोड़ की संपत्ति कर चुका है पत्नी के नाम
आपको बता दें कि कारोबारी अफजल का एक 14 साल का बेटा और 11 साल की बेटी भी है। दोनों की शादी को लगभग 16 साल हो चुके है और अचानक से ऐसा हो जाने पर आश्चर्यचकित है। अफजल के अनुसार उसकी पत्नी ने यह भी कहा कि अपना मुंह बंद रखो और पांच लाख रुपए हमसे ले लो। इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, बदायूं एसएसपी और कोतवाली में की है पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अफजल ने करीब एक करोड़ की संपत्ति पत्नी के नाम कर चुका हैं। संपत्ति नाम होने के बाद अब पत्नी प्रताड़ित कर रही है। उसने धोखे से तलाक दे दिया और घर से बेघर भी कर दिया। 

शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई
अफजल ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर काम कर रहा था। इसी दौरान पता चला है कि यहां पर मेरी पत्नी संपत्ति बेट रही है इसलिए बदायूं आया। यहां पहुंचते ही उसने मुझे घर में घुसने नहीं दिया और कहा कि तेरा मेरा तलाक हो चुका है। अफजल ने जब उससे पूछा कि मैंने कब तलाक दिया तुम्हें तो उसने मुझे एक कागज दे दिया। उसमें सात जून को ही उसने मुझे तलाक दिया है। इतना ही नहीं तलाक के कागज में वह दो लाख रुपए देना दिखा रही है। साथ ही दो फर्जी गवाह के हस्ताक्षर भी उसने करवा रखे हैं। युवक ने बताया कि हमारे यहां पत्नी द्वारा तलाक लेने को इद्दत यानी अवधि कहते है और उसका समय तीन महीना दस दिन का होता है। महिला के कागजों के अनुसार उसने दूसरा निकाह कर लिया। अफजाल ने आरोप लगाया कि मैं सब जगह मामले की शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

हाथ-पैर बांधकर मुंह में ठूसा कपड़ा, गला दबाया और फिर...2 घंटे तक तड़पती रही पत्नी, महिला को मरा समझकर भागा पति

Share this article
click me!