बागपत में पन्द्रह सौ रुपये के विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को मारी गोली, गर्दन के बीच से आरपार हुआ छर्रा

Published : Apr 17, 2022, 02:06 PM IST
बागपत में पन्द्रह सौ रुपये के विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को मारी गोली, गर्दन के बीच से आरपार हुआ छर्रा

सार

यूपी के जिले बागपत में 1500 रुपए के लेनदेन को लेकर ही युवक को गोली मार दी। इतना ही नहीं गोली का छर्रा उसकी गर्दन से आर पार हो गया जिसकी वजह से उसके पास खड़े पिता भी जख्मी हो गए। दोनों ही अस्पताल में भर्ती हैं और युवक ही हालत गंभीर है। 

बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बागपत शहर व बड़ौत कोतवाली पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। क्योंकि ऐसा ही मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का है। जहां महज 1500 रुपये के लेनदेन को लेकर एक युवक को गोली मार दी गयी। जबकि उसके परिजन भी छर्रे लगने से गम्भीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक इस घटना को छह-सात युवकों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है जबकि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 

पहले घर के बाहर हो रहा था झगड़ा
बता दें कि यह वारदात शहर कोतवाली बागपत क्षेत्र के पुराना कस्बे की है। जहां एक बकरा खरीदने के मामले में महज पंद्रह सौ रुपये को लेकर युवक को गोली मार दी गयी। बताया गया है कि रुपये न देने पर आरोपित व उसके साथियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित युवक की बहन के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपित इलियास व मतीन के बेटे अपने छह- सात साथियों के साथ आया। पहले तो उसके भाई यानी घायल युवक महताब के साथ घर के बाहर झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। 

गोली लगने से पिता भी हुए घायल
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक घर में घुस गया और आते ही पीड़ित की जमकर पिटाई की जिसके बाद उसकी गर्दन में गोली मार दी। गोली लगते ही पीड़ित युवक महताब लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। इतना ही नहीं गोली उसकी गर्दन के बीच से पार करते हुए बाहर निकल गयी। वहीं पास में मौजूद अन्य परिजन यानी पीड़ित के पिता को भी छर्रा लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित युवक महताब पुत्र गुलजार (29 वर्षीय) व गुलजार पुत्र शरीफ (62 वर्षीय) गम्भीर रूप से घायल है। घायलों को गम्भीर हालत के चलते जिला अस्पताल बागपत से मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। 

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
फिलहाल मेहताब की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं बताया ये भी गया है कि आरोपित घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस व सीओ बागपत अनुज मिश्रा भी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पूरे घटनाक्रम व घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। फिलहाल बागपत पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है और उनकी धरपकड़ का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार 1.71 लाख हेक्टेयर ऊसर भूमि को 100 दिनों में बनाएगी खेती करने योग्य, 477.33 करोड़ होंगे खर्च

सीएम योगी के सामने हुआ प्रस्तुतीकरण, रोजगार और उत्पादन बढ़ाने को लेकर दिए गए निर्देश

अखिलेश पर बरसते हुए आजम खान के करीबी राफे राना ने पूछा सवाल, बोले- क्या मुलायम सिंह जेल में होते तो चुप बैठते

बदायूं के तत्कालीन 3 CMO समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, फर्जी नोटिफिकेशन जारी कर करोड़ों की दवा थी खरीदी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी
तीन मिनट में मौत… पीछे छिपा था ब्लैकमेलिंग वीडियो? लेडी कॉन्स्टेबल पर चौंकाने वाले आरोप