बागपत: घर में जबरन घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मनमर्जी कार्रवाई होने पर पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

Published : May 17, 2022, 12:20 PM IST
बागपत: घर में जबरन घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मनमर्जी कार्रवाई होने पर पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

सार

बागपत के एक गांव में घर में घुसकर एक मुस्लिम युवक ने किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध पर आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं से मारपीट की। लोगों ने मुख्य आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी।

बागपत: दिनप्रति दिन महिलाओं और युवतियों के साथ हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिस पर सख्ती से कार्रवाई नहीं हो रही है। राज्य के बागपत जिले में रविवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया कि जबरन घर में घुसकर युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन घर में मौजूद महिलाओं को आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं को जमकर पीटा। शोर शराबा होने पर लोगों ने मुख्य आरोपी को पकड़कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस ने उसे थाने से ही छोड़ दिया।

आहत होकर किशोरी ने खाया जहर
पुलिस ने आरोपी युवक को थाने में जाकर छोड़ दिया जिससे आहत किशोरी ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। तनाव की स्थिति पैदा होने के बाद आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेज दिया। जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया उसकी हालत गंभीर बताई गई है। शहर के थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार को तीन मुस्लिम युवक उनके पड़ोसी के घर आए थे। कुछ देर बाद तीनों युवक उनके घर में घुस गए।

विरोध करने पर जमकर महिलाओं को पीटा
महिला ने आगे बताया कि वह उस समय अपनी दो बेटियों के साथ घर पर मौजूद थी। घर में घुसे युवक ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। सभी ने विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ-साथ उसकी दोनों बेटियों की पिटाई कर दी। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए और मुख्य आरोपित युवक को पकड़कर पीटा जबकि बाकी दो साथी भाग गए। इसकी जानकारी मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हवाले कर दिया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में पहुंची पुलिस ने अपनी मनमर्जी से तहरीर लिखवा ली।

ग्रामीणों ने युवक को सौंपा था पुलिस को
सोमवारी की शाम जब पीड़िता की मां थाने से मुकदमे की प्रति लेने जा रही थी। तभी उन्हें पता चला कि पुलिस ने गांव के ही एक जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर आरोपी युवक को छोड़ दिया। इसका पता चलने पर पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजनों ने बेटी को लेकर बड़ौत सीएचसी पहुंचे जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। एसओ संजय कुमार ने बताया कि मारपीट के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पुलिस को सौंपा था। दुष्कर्म के प्रयास की जानकारी पड़ोसियों ने जानकारी दी थी।

योगी सरकार की कानून-व्यवस्था को पीएम मोदी ने सराहा, मंत्रियों से कामकाज की जानकारी लेकर सुशासन दिया गुरुमंत्र

प्रयागराज में खड़ी कार का झांसी में कट गया टोल टैक्स, फास्टैग की इस गड़बड़ी से एनएचएआई अफसरों के भी उड़े होश

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में देखें पूरा फैसला, कोर्ट ने कहा- कार्यवाही को बेवजह तूल देकर पैदा किया जा रहा डर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा