सार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था को सराहा साथ ही योगी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को जानकारी लेकर सुशासन का गुरुमंत्र भी दिया।
लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पुर्णिमा कर नेपाल के लुंबिनी में भगवान बुद्ध की वंदना कर कुशीनगर के बाद शाम को लखनऊ पहुंचे। पीएम मोदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत योगी सरकार की कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विभागों की सौ दिन और छह माह की कार्ययोजना का संक्षिप्त ब्योरा संबंधित मंत्रियों से लिया। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि अपने 50 दिन के काम का आकलन करके कमियों को दूर करें। उन्होंने मंत्रियों को अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे अच्छे नतीजे सामने आएंगे।
सरकारी योजनाओं का लाभ जनहित तक पहुंचाए
पीएम मोदी ने मंत्रियों को अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करते हुए लक्ष्य तय करके काम करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगले दिन क्या करना है यह पहले से तय होना चाहिए। लोगों के जीवन में सुगमता लाने पर फोकस होना चाहिए। जनता के बीच सरकार की अच्छी धारणा बननी चाहिए और इसमें मंत्रियों की अहम भूमिका है। उनका जोर था कि मंत्री इस तरह से काम करते रहें कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे और उनका विश्वास सरकार के प्रति और मजबूत हो। पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी दिनचर्या पूछी। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से हाल ही में उनके मंडलीय दौरे के दौरान जनता से मिले फीडबैक की भी जानकारी ली। आगे उन्होंने पूछा कि वहां अधिकारी कैसे काम कर रहे हैं। आम लोगों और कार्यकर्ताओं की बात सुनी जा रही है या नहीं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के सामने रोडमैप भी प्रस्तुत किया। मंत्री ज्यादा से ज्यादा समय कार्यालय में बैठकर काम निपटाएं।
कठोर परिश्रम से ही अच्छी धारणा है बनती
मंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सुशासन और ईज ऑफ लिविंग पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के प्रति लोगों की धारणा अच्छी बनी है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी काम करने की जरूरत है। सरकार के कामकाज का जनता के बीच अच्छा संदेश जाना चाहिए। लोगों को यह महसूस होना चाहिए कि सरकार उनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री ज्यादा से ज्यादा समय कार्यालय में बैठकर काम निपटाएं। उन्होंने कहा कि जनता के बीच हमारी धारणा अच्छी बननी चाहिए क्योंकि अधिकांश लोग हमसे मिलते नहीं है लेकिन धारणा के आधार पर तय करते है कि सरकार का कामकाज कैसा है? आगे कहते है कि लोगों के बीच अच्छी धारणा कठोर परिश्रम करने से ही बनती है। जनता के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए। पीएम मोदी ने मंत्रियों से अपने विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए जनता से जुड़ी फाइलों का तत्काल निस्तारण करने के लिए भी कहा। जनता को जागरूक भी करें कि वह कैसे इन योजनाओं का लाभ से सकते हैं। इसके लिए सभी मंत्रियों को सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। उन्होंने मंत्रियों को संगठन के साथ भी समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दी।
रात्रिभोज में शामिल होकर वापस लौटे दिल्ली
सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मंत्रियों को मेहनत से काम करने का मंत्र देते हुए सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने पर जोर दिया ताकि जनता में सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हो। पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ ग्रुप फोटो कराया और रात्रिभोज में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट गए। लखनऊ एयरपोर्ट में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यूपी सीएम आवास में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा मौका था। इससे पहले मोदी 20 जून 2017 को मुख्यमंत्री आवास आए थे। तब वह मौका राष्ट्रपति चुनाव से पहले का मौका था। जिसमें विपक्ष के नेता, धर्मगुरु सहित अन्य खास मेहमान भी बुलाए गए थे। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रोटोकॉल से हटकर कई हस्तियां मुख्यमंत्री आवास आ चुकी हैं।