बागपत में छात्रा की किडनैपिंग को लेकर परिजनों ने किया विरोध, तो युवक ने दे डाली धमकी

बागपत में नौवीं कक्षा की एक छात्रा को घर से अगवा करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपित युवक ने पीड़ित व उनके स्वजन और एक मवेशी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की है।

बागपत: बागपत में नौवीं कक्षा की एक छात्रा को घर से अगवा करने का प्रयास किया गया है। इसी को लेकर जब विरोध किया गया तो आरोपित युवक ने पीड़ित व उनके स्वजन और एक मवेशी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की है और पीड़िता को और उसको परिवार को घमकी भी दी गई है।
वहीं मोहल्ले के लोगों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपित दोनों भाइयों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप
बागपत कोतवाली क्षेत्र की कक्षा नौ की छात्रा का आरोप है कि "उन पर संप्रदाय विशेष का एक युवक बुरी नजर रखता है। जो एक प्रतिष्ठित परिवार से है। स्कूल आते-जाते समय युवक उनका पीछा तथा छेड़छाड़ करता है। वह युवक के उत्पीड़न से काफी परेशान हो चुकी है। वह शुक्रवार देर शाम अपने स्वजन के साथ घर पर थी, तभी आरोपित युवक कार से आया और जबरदस्ती अपनी कार से ले जाने की कोशिश करने लगा। उसकी इस हरकत से पीडित परिवार बहुत परेशान हो चुका है।'

Latest Videos

हिंदू संगठन के लोग पहुंचे थाना
हालांकि इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए हैऔर उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

सांप्रदायिक तनाव की बन रही स्थिति
इस घटना को लेकर पीडित परिवार ने विरोध किया तो आरोपित युवक ने उनके व उनकी माता, दो भाई तथा एक मवेशी के ऊपर पेट्रोल डाल दिया। माचिस से आग लगाने की कोशिश कर रहा था, तभी शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। खुद को घिरता देख आरोपित युवक ने अपने भाई को बुला लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। वहीं लोगों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपित दोनों भाइयों को पकड़ लिया और पुलिस को इसी सूचना दी और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया है।

लखनऊ केजीएमयू कर्मचारी परिषद चुनाव, अध्यक्ष पद पर विकास सिंह का जीतना लगभग तय!

ताज नगरी में चला बाबा का बुलडोज़र, कुछ समय के बाद आगरा होगा अतिक्रमण मुक्त

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal