सांप का हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

यूपी के बागपत में सांप की हत्या करना एक युवक को भारी पड़ गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। सांप के पोस्टमार्टम में रीढ़ की हड्डी टूटी होने की पुष्टि हुई है। 

बागपत: जनपद में एक युवक के द्वारा सांप को मारने का मामला सामने आया। बड़ौत कस्बा के छपरौली थाना इलाके के शबगा गांव से सामने आई इस घटना के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। सांप की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी रीढ़ की हड्डी टूटी मिली और सिर पर भी चोट के निशान पाए गए। पोस्टमार्टम के बाद सांप के शव को जला दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस सांप की हत्या करने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं इस तरह से सांप को मारने के बाद केस दर्ज होने और सांप का पोस्टमार्टम होने से मामला चर्चाओं में बना हुआ है। 

वीडियो वायरल होने के बाद फंसा युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी की शाम को शबगा गांव में खाली पड़े प्लाट में एक युवक और उसके पिता के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। पिता ने भाले व डंडे से प्रहार कर सांप को मौत को घाट उतारा। इसके बाद आरोपित सांप के शव को भाले पर लटकाकर ले जा रहा था। इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। आरोपित के द्वारा सांप के शव को जमीन में दफन भी कर दिया गया था। हालांकि पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर आरोपित को थाने लाया गया और सांप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

Latest Videos

वन रक्षक की तहरीर पर दर्ज हुआ केस 
मामले को लेकर वन रक्षक संजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपित स्वालीन पुत्र सत्तार के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद सांप के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले के लेकर क्षेत्राधिकारी बागपत देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि आरोपित स्वालीन पुत्र सत्तार के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की पड़ताल की जा रही है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर इस कृत्य के लिए उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। 

गाजियाबाद: हमले से बचने के लिए ऑडी ने 2 को कुचला, गार्ड पर चढ़ाई कार, फिर स्कूटी सवार को मारी टक्कर

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December