गेटवे पब्लिक स्कूल के पास फायरिंग की घटना सामने आई। इस फायरिंग में दो मासूम छात्र, एक अभिभावक औऱ प्रधानाचार्य घायल हो गए। हालाांकि इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
बागपत: दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे के पास में स्थित गेटवे पब्लिक स्कूल के पास फायरिंग की घटना सामने आई। यहां पर प्रधानाचार्य, दो मासूम छात्र व एक अभिभावक भी गोली के छर्रे लगने के चलते घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जबकि इस दौरान फैंटम बाइक फिसलने के चलते ही दो पुलिसकर्मी वहां पर घायल हो गए।
गेट के बाहर ही खड़े थे 7-8 बदमाश
गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर को स्कूल की छुट्टी से पहले 6-7 नकाबपोश बदमाश गेट के बाहर खड़े हुए थे। इस बीच सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद प्रधानाचार्य अमित चौहान ने वहां पर पहुंचकर बदमाशों को चले जाने के लिए कहा। तब तक छुट्टी हो गई थी। प्रधानाचार्य और बदमाशों के बीच इस दौरान कहासुनी भी सामने आई। मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके चलते ही वहां पर भगदड़ मच गई। गोली लगने के चलते प्रधानाचार्य अमित चौहान, कक्षा 1 की छात्रा देवांशी पुत्री विनीत, अनन्या पुत्री दीपक और अभिभावक सुनील कुमार निवासी सिसाना घायल हो गए। शोर शराबे के बाद बदमाश वहां से भागने लगे।
घेराबंदी के पास पकड़े गए बदमाश
यहां घायल होने के बाद भी प्रधानाचार्य अमित चौहान ने साहस का परिचय देते हुए अभिभावकों के साथ मिलकर बदमाशों का पीछा किया। इस बीच पुलिस ने स्कूल से दो किमी दूर बागपत-नौरोजपुर गुर्जर संपर्क मार्ग पर स्थित ईंट भट्ठे की झुग्गियों के पास उन्हें घेराबंदी कर चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दो बदमाश नाबालिग बताए जा रहे हैं। जबकि अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना के सामने आने के बाद से ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इस बीच बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ते समय फैंटम बाइक फिस गई। इसके चलते ही सिपाही हरिओम सिंह, अखिलेश शर्मा घायल हो गए। वहीं एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाए गंभीर आरोप
मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में बड़ा मोड़, आगरा में लाल किले के नीचे मूर्ति दबी होने का दावा