एक साल से गायब पत्नी के मिलने पर पति ससुराल वालों पर करेगा इसका केस, युवक के खिलाफ दर्ज था हत्या का मुकदमा

यूपी के जिले बागपत में एक साल से गायब पत्नी प्रेमी के साथ मिली है। पति पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर तलाश भी कर रहा था लेकिन उसके रिश्तेदार ने महिला को गाजियाबाद में देखा। इसकी जानकारी युवक को दी और उसने पुलिस को दी। फिलहाल महिला ने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2022 10:49 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में एक साल से गायब महिला प्रेमी मिल गई और पत्नी की हत्या का कलंक झेल रहा पति मुक्त हो गया। दरअसल महिला के गायब होने पर उसके मायके वालों ने युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। महिला अपने प्रेमी के साथ गाजियाबाद के लोनी में रह रही थी। जिसको पुलिस ने बरामद कर थाने लेकर पहुंची और पूछताछ की। उसके बाद पत्नी ने पति के साथ रहने से साफ मना कर दिया और प्रेमी के साथ रहने की बात कही है। महिला के इस बयान के बाद बालेनी थाना पुलिस ने उसे लोनी वापस भिजवा दिया। इस मामले में पुलिस अंतिम रिपोर्ट लगाने की तैयारी में है।

महिला के भाई ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
जानकारी के अनुसार अमीरपुर बालेनी के रहने वाले बिजेंद्र की शादी साल 2012 में नोएडा के शेरखा गांव में पूजा से हुई थी। दोनों की शादी के बाद कुछ दिन बाद ही घर में लड़ाई होने लगी। 18 मई 2021 को बिजेंद्र मेरठ अपनी गाड़ी से सब्जी लेने गया था। उसके बाद घर आया तो पत्नी घर से गायब मिली। पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसकी तलाश भी करता रहा। पर वहीं दूसरी ओर महिला पूजा के भाई ने बिजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद बिजेंद्र गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे ले आया था।

Latest Videos

ससुराल वालों के खिलाफ करेगा मानहानि का केस
पीड़ित पति ने बताया कि वह गाड़ी चलाता है। उसकी नोएडा के शेरखा गांव में पूजा से शादी हुई थी, उनके तीन बच्चे भी हैं। इस मुकदमे की पैरवी और बच्चों के पालन-पोषण के चलते जमीन भी बिक गई। उसका कहना है कि पत्नी के गायब होने पर उसकी तलाश के साथ-साथ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ससुराल वालों ने उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर उसे बर्बाद कर दिया है। इस वजह से गांव में भी उसकी बदनामी हुई है। इसलिए वह ससुराल वालों के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएगा।

मोबाइल से सिम को निकालकर दिया था फेंक
इस मामले में पुलिस ने बताया कि पूजा को बिजेंद्र के किसी रिश्तेदार ने लोनी में देख लिया था और उसके बाद इसकी जानकारी बिजेंद्र को दी। बिजेंद्र की शिकायत के बाद पुलिस ने दोबारा तफ्तीश शुरू की तो महिला की लोकेशन मिल गयी क्योंकि उसने अपना सिम दोबारा डालकर चला दिया था। इससे पहले जब महिला फरार हुई तो उसने मोबाइल से सिम को निकालकर बाहर रख दिया था। इस वजह से महिला की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। फिलहाल बिजेंद्र की पत्नी पूजा अपने प्रेमी के साथ रह रही है।

जन्म के कुछ घंटे बाद कपड़े में लपेटकर बच्ची को दिया फेंक, भूख से तड़प रही मासूम का रोना सुनकर पहुंची महिलाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल