बागपत: मतगणना स्थल पर SP-RLD समर्थकों के हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस, 450 से अधिक लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

बागपत के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में धांधली का आरोप लगा हाईवे पर बवाल करने के मामले में गठबंधन-रालोद के सैकड़ो समर्थकों ने सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस पर पथराव करते हुए जमकर उपद्रव मचाया। गठबंधन समर्थक नौ नामजद व 450 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बागपत: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) की मतगणना को लेकर प्रशासन ने चुनाव आयोग के आदेश पर मदगणनास्थल के लिए अभेद चक्रव्यूह तैयार कर लिया था। लेकिन बागपत के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में धांधली का आरोप लगा हाईवे पर बवाल करने के मामले में गठबंधन-रालोद के सैकड़ो समर्थकों ने सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस पर पथराव करते हुए जमकर उपद्रव मचाया। गठबंधन समर्थक नौ नामजद व 450 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है। 

बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन रालोद से प्रत्याशी एडवोकेट जयवीर सिंह तोमर के पराजित होने पर समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मतगणना स्थल के पास पुलिस-प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया था। पुलिस समर्थकों को समझा ही रही थी कि भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर तोड़फोड़ कर दी थी।

Latest Videos

कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल
खेकड़ा सीओ युवराज सिंह, बागपत कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर, सिंघावली अहीर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, खेकड़ा थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा, बालैनी थाना प्रभारी कौशलेंद्र सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बैरियर, कुर्सियां व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हुआ था। वहीं पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग व आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इससे भगदड़ मच गई थी। पुलिस के लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता भी घायल हुए थे। जिन्हें बागपत पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान जमकर पीटा था। 

उसमें रालोद जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया, राहुल समेत कई लोग घायल हुए थे। बाद में डीएम राजकमल यादव और एसपी नीरज कुमार जादौन ने मोर्चा संभाला था। एसपी नीरज जादौन अकेले ही भीड़ के सामने भागने लगे। उन्होंने उस भीड़ को काफी समझाने और पथराव न करने का प्रयास भी किया। इस हंगामें का सिलसिला घण्टो तक मतगणना स्थल के बाहर चलता रहा। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में आनन फानन में भर्ती कराया गया।

कई धाराओं में 450 से ज्यादा लोगों पर केस हुआ दर्ज
इस मामले में बागपत कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर ने कोतवाली पर नौ नामजद व 450 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद आरोपितों में योगेंद्र निवासी ग्राम जोनमान, बोबी निवासी ग्राम बावली, रामधन निवासी ग्राम फखरपुर, अमित राठी निवासी कस्बा टीकरी, बिजेंद्र नीर निवासी ग्राम निरपुड़ा, भीम निवासी लुहारी, विशेष उर्फ रिंकू निवासी ग्राम बसी, नसीब अंसारी निवासी कस्बा अमीनगर सराय व राहुल ढाका निवासी कस्बा खेकड़ा शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 332, 353, 336, 323, 307, 504, 506 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल कोतवाली बागपत पुलिस वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि जिन्होंने भी माहौल खराब करने की कोशिश की है, पथराव किया है, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा ह । आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फॉलोवर्स 7 लाख और चुनाव में जब्त हुई जमानत, जानिए बिकनी गर्ल अर्चना गौतम को मिले कितने वोट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts