बागपत में विस्फोट होने से उड़ी मकान की छत, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल, सामने आ रही ये बड़ी वजह

यूपी के जिले बागपत में खेकड़ा थानाक्षेत्र में एक मकान में अचानक विस्फोट होने से छत धराशायी हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2022 9:32 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। शहर के एक मकान में अचानक विस्फोट होने से छत धराशायी हो गई। इसके साथ ही विस्फोटक पदार्थ फटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल में जांच पड़ताल की और तुरंत सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

पटाखों का जखीरा पुलिस को हुआ बरामद
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के खेकड़ा थाना क्षेत्र के घिटौरा गांव का है। इसी गांव में रविवार की दोपहर अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। घर में बन रहे पटाखे बनाने के दौरान विस्फोटक पदार्थ में जोरदार धमाका हो गया। यह धमाका इतना तेज था कि मकान दहल गया और छत धराशायी हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पटाखों का जखीरा बरामद किया है।

Latest Videos

डॉक्टरों ने घायलों को गाजियाबाद किया रेफर
पुलिस के अनुसार घायलों को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने गाजियाबाद रेफर कर दिया है। वहीं अभी तक की जांच में सामने आया है कि किराए पर मकान लेकर अवैध पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था। रविवार को पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें तीन मजदूर घायल हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस दो बाईक और एक आटो में विस्फोटक सामान को अपने साथ ले गई है। पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अभी तक विस्फोट होने का कारण नहीं पता चला है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी लोग यहां पटाखे बनाने का कार्य कर रहे थे। 

कानपुर में जहरीली गैस से तीन मजदूरों की मौत, ई-रिक्शा के पायदान पर अस्पताल लेकर पहुंचे लोग, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev