बागपत के शिक्षा रत्न अमन कुमार को मिला इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड, कहा- युवा शक्ति की आवाज बनकर मुद्दे को हैं उठाना

यूपी के जिले बागपत में अमन कुमार के द्वारा अपनी संस्था थिंक डिफरेंट ग्लोबल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे। विभिन्न अभियानों को बढ़ावा करने के लिए मंगलवार को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उनका चयन राष्ट्र स्तरीय सम्मान इंडियन एक्सीलेंसी अवार्ड के लिए किया है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 19, 2022 7:20 AM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का देश विदेश में भी नाम रोशन कर चुके जनपद के ग्राम ट्योढी के मात्र 19 वर्षीय युवा शिक्षा रत्न अमन कुमार ने एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है। अमन के द्वारा अपनी संस्था थिंक डिफरेंट ग्लोबल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे। विभिन्न अभियानों को बढ़ावा करने के लिए मंगलवार को इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उनका चयन राष्ट्र स्तरीय सम्मान इंडियन एक्सीलेंसी अवार्ड के लिए किया है जिसको लेकर उनको लगातार बधाईयां मिल रही है। अमन ने कहा यह मेरे लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है। मैं युवा शक्ति की आवाज बन उनके मुद्दों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठाना चाहता हूं। यह सम्मान मैं उन सभी जागरूक युवाओं को समर्पित करता हूं जो राष्ट्र व समाज के हित में लगातार कार्यरत है। साथ ही उन्होंने अपने शिक्षकों और मार्गदर्शकों के प्रति भी आभार जताया।

यंग ट्रांसफार्मर अवार्ड से भी हुए सम्मानित
गौरतलब है कि समाज कल्याण और युवा शक्ति के उत्थान हेतु कार्य कर रहे बागपत के शिक्षा रत्न अमन कुमार पहले भी अपने कार्यों के लिए विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किए जा चुके है। हाल ही में भारत के 26.3 करोड़ युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिनलैंड की संस्था हंड्रेड ने भी उनको भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त उनको उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा बागपत के एंबेसडर और महाराष्ट्र में यंग ट्रांसफार्मर अवार्ड सहित विभिन्न खिताबों से नवाजा जा चुका है। अब इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम शुमार होना वास्तव में पूरे जनपद के लिए एक गौरव की बात है। वह अपने अन्य संगठन नमस्ते इंडिया फाउंडेशन व टिप कम्युनिटी के द्वारा भी समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे है।

Latest Videos

एशियन पेसिफिक मिलेनियन कॉन्फ्रेंस में हुए शामिल
विदेश में भी बागपत जिले का नाम रोशन कर रहे टयोढी गांव के मूल निवासी अमन उस वक्त भी चर्चा में आए जब उन्होंने पिछले साल मलेशिया में एशियन पेसिफिक मिलेनियन कॉन्फ्रेंस में शामिल होना का निमंत्रण आया था। हाल ही में उनको हिमाचल में शिक्षा रत्न सम्मान से भी पुरस्कृत किया गया। जिसके साथ ही वो जिले के एकमात्र शिक्षा रत्न पुरस्कृत युवा भी बन चुके है। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा और डीएम राजकमल यादव ने उन्हें समय पर सराहा और उनका मार्गदर्शन भी किया। गौरतलब है कि शिक्षा रत्न पुरस्कृत अमन ने अपनी शिक्षा इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की से पूरी की है। उनको दुबई अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भी भारत के प्रतिनिधित्व के तौर पर चुना गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा बागपत के एंबेसडर और महाराष्ट्र में यंग ट्रांसफार्मर अवार्ड सहित विभिन्न खिताबों से नवाजा जा चुका है। 

गोरखपुर पुलिस ने 6 युवकों को किया गिरफ्तार, हॉलिडे पैकेज के नाम पर लोगों से करते थे ठगी

गुडम्बा में फायरिंग मामले में सीएम योगी हुए सख्त, इंस्पेक्टर-दारोगा समेत दो सिपाहियों को किया निलंबित

काशी में 20 अप्रैल से शुरू होगी दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया, कॉरिडोर निर्माण से प्रभावित लोग ले सकेंगे भाग

यूपी हाईकोर्ट का मुस्लिम महिलाओं के हक में महत्वपूर्ण फैसला, तलाकशुदा को भी पति से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार

Inside Report: सेंट्रल यूनिवर्सिटी का सिर्फ प्रवेश परीक्षा लेगी NTA, पदंड तय करेंगे विश्वविद्यालय

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान