बहराइच की इस बारात को देखकर सभी हुए हैरान, इस खास गाड़ी से दुल्हन को लेने पहुंचा दुल्हा

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज‍िले में न‍िकाह के ल‍िए श्रावस्ती  से बाराती बुलडोज़र पर आए तो देखने वालों का तांता लग गया। इस दौरान बुलडोज़र बाबा की जय के खूब नारे लगे।

 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 8:17 AM IST

बहराइच: यूपी में दोबारा भाजपा सरकार बनने के बाद से बुलडोज़र का क्रेज बढ़ गया है। अपराधियों के मकान व अवैध अतिक्रमण बुलडोज़र से गिराए जा रहे हैं। बाबा के बुलडोज़र का क्रेज इस कदर बढ़ गया है क‍ि अब लोग बारात में लगज़री कारों की जगह बुलडोज़र का इस्तेमाल करते हुए नज़र आ रहे है। ज‍िले में बुलडोज़र पर सवार होकर बराती पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

जानिए क्या है पूरा मामला
बहराइच में एक गज़ब का मामला देखने को मिला है। जहां पर दुल्हन को लेने दुल्हा बुलडोज़र से आया है।  दरअसल बहराइच के रिसिया ब्लॉक के लक्ष्मणपुर के रहने वाले सलीम की बेटी की रुबीना का निकाह श्रावस्ती जिले के आला गांव स्थित मोहन के बेटे बादशाह से तय हुई थी। शनिवार को जैसे ही बादशाह की बारात सलीम के दरवाजे तक पहुंची तो लोग दंग रह गए क्योंकि बाराती एक दो नहीं बल्कि 6 बुलडोज़र पर चढ़कर आए थे। चौराहे पर बुलडोज़र पर सवार दूल्हे और बारातियों को घुमाया गया। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लोगों ने बुलडोजर बाबा की जय हो के नारे भी लगाये। इसी को लेकर बाराती ने कहा कि पहले हाथी और घोड़े पर बारात लाने का चलन था, लेकिन इस बार हमने सोचा कि क्यों ना बुलडोजर पर बारात लेकर चला जाए जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है।

Latest Videos

बीजेपी सरकार बनने के बाद से बुलडोज़र का बड़ा क्रेज़
बता दें कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तबसे बुलडोज़र को लेकर लोगों में क्रेज़ देखने को मिल रहा है। बाबा का बुलडोज़र अवैध अतिक्रमण के साथ- साथ माफियाओं और गुंडो की भी प्रॉपर्टी पर चलता हुआ दिख रहा है। लेकिन अब इसका इस्तेमाल लोगों ने शादी में करना शुरूकर दिया है। जो कि एक अलग तरह की पहल और लोगों इसको पसंद भी कर रहे हैं।

गोरखपुर में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में पुलिस चौकी के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारी, युवाओं का भड़का गुस्सा

'अग्निपथ' योजना के विरोध धरने पर बैठे जयंत चौधरी, कहा- विरोध जायज है लेकिन इसमें हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम
CM Yogi Adityanath ने बताई सपा के PDA की नई परिभाषा #Shorts
आज 9 नवंबर है और ये तारीख बहुत ही ऐतिहासिक है: PM मोदी
Congress LIVE: कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग | मुंबई, महाराष्ट्र
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह