
बहराइच: यूपी के कई शहरों से रेप की घटना सामने आती रहती है। अब ऐसी ही घटना बहराइच से सामने आई है। जहां पर किशोरी के साथ हुए रेप मामले में रविवार की दोपहर में केस दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के 16 घंटे भीतर ओरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
खैरीघाट थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी गांव में ही एक घर में शादी समारोह में गई थी। जहां पर मौजूद एक युवक अपहरण कर के लड़की को विद्यालय में ले गया। वहां पहले से दो युवक मौजूद थे। छतरपुर निवासी मुनान उर्फ प्रमोद कुमार व मिथुन ने किशोरी के साथ गैंग रेप किया। जबकि बकैना निवासी अमरजीत ने छेड़छाड़ की, और अश्लील वीडियो बनाया। किशोरी के मुताबिक लगभग दो घंटे बाद उसे छोड़ा गया, तो वह सीधे घर गई। दूसरे दिन अपनी मां को वारदात के बारे में जानकारी दी।
पीड़ित युवती ने थाने में दी तहरीर
पीड़िता ने मां के साथ थाने जाकर अपने साथ हुई वारदात की नामज़द तहरीर दी है। पुलिस ने तत्काल इस मामले में छेड़छाड़, गैंगरेप, धमकी, पाक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर किशोरी को महिला सिपाही की अभिरक्षा में मेडिकल को भेजा है। एसएचओ निखिल कुमार मिश्रा, सिपाही अजय यादव,श्याम जी यादव ने दबिश देकर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इससे पहले भी बहराइच से आ चुकी है ऐसी ही खबरे
कुछ महीने पहले ही एक नाबालिग के साथ उसके फूफा ने जंगल में ले जाकर रेप किया था। जिसके बाद पुलिस की सतर्कता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया और उस पर उक्त कार्रवाई करने की बात कही है।
बहराइच की इस बारात को देखकर सभी हुए हैरान, इस खास गाड़ी से दुल्हन को लेने पहुंचा दुल्हा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।