कूरियर ब्वॉय बनकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

Published : Jun 21, 2022, 12:37 PM IST
कूरियर ब्वॉय बनकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

सार

कूरियर ब्वॉय बनकर बंद घरों की रेकी करते हुए रात को घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को सरोजनीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना कुरियर सर्विस में नौकरी करता था।   

लखनऊ: यूपी में पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नए नए तरीकों का उपयोग कर रही है। ऐसे में अपराधी में हाईटेक हो गए। नए नए तरीकों के माध्यम से सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस नें कूरियर ब्वॉय बनकर चोरी वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। 

गिरोह का सरगना करता था कुरियर सर्विस में नौकरी
कूरियर ब्वॉय बनकर बंद घरों की रेकी करते हुए रात को घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को सरोजनीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना कुरियर सर्विस में नौकरी करता था। 

पार्सल लेकर पहुंचने पर जिस घर पर ताला रहता था, वह रात को वहां चोरी करते थे। आरोपितों से चुराए सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार रुपये नकदी मिली है। पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दो संदिग्धों को न्यू गुड़ौरा से गिरफ्तार किया गया है। उनसे हार, अंगूठी और झुमके के अलावा 40 हजार कैश मिला। 

 सभी आपस में बांट कर करते थे काम
आरोपियों की पहचान आशियाना के सेक्टर एम निवासी रजत मिश्रा उर्फ विक्की और ठाकुरगंज के न्यू हैदरगगंज निवासी अनुज सिंघानिया के रूप में हुई। आरोपितों ने बताया कि गिरोह में दो और साथी हैं। सभी का काम बंटा हैं।

साथियों को देता था ताला लगे घर का पता
सरगना रजत मिश्रा ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कुरियर सर्विस में नौकरी करता था। पार्सल डिलीवरी के लिए वह शहर भर में घूमता था। डिलीवरी के दौरान जिस घर में ताला लगा मिलता था, उस घर पता नोट कर साथियों को दे देता था। देर शाम उसके साथी घर पर जाकर देख लेते थे कि ताला लगा है या नहीं। इसके बाद देर रात वह घर पर धावा बोलकर सामान बटोर ले जाते थे। 

आरोपितों ने एक माह में आशियाना के तीन घरों, सरोजनीनगर में दो घर और मड़ियांव में एक घर में चोरी कबूली है। आरोपित रजत मिश्रा के पारा, सरोजनीनगर, आशियाना, मड़ियांव और इन्दिरानगर थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं। अनुज सिंघानिया के खिलाफ भी इन्हीं थानों में 10 मुकदमे हैं। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

बरेली में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!