
बरेली: इज्जतनगर में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हुई है। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
कार का टायर फटने से हुआ हादसा
इज्जतनगर के बिलवा पुल पर यह हादसा हुआ। हादसे का शिकार लोग दरगाह पर हाजिरी देने के लिए जा रहे थे। कार का टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
बहराइच में हुआ सड़क हादसा
सोमवार देर रात 12:30 बजे के करीब बहराइच डिपो की बस मील संख्या 136 के सामने आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा टकराई। टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे में चालक शमीम, परिचालक रविशंकर त्रिवेदी निवासी बहराइच, काजल (23) पुत्री बलराम, बेबी सिंह (45)पत्नी बलराम, बलराम (50) पुत्र सालिगराम निवासी हुजूरपुर बहराइच, अमरीश (24) पुत्र बहादुर निवासी नेपाल, ब्रजबहादुर (58) नेपाल, लक्ष्मी (24) पुत्री विजय पटेल बड़ोदरा गुजरात समेत करीब 20 लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी एरवाकटरा भेजा है। परिचालक ने बताया कि बस में 56 लोग सवार थे और बस रुपैडिहा बहराइच से जयपुर जा रही थी। थाना प्रभारी रामसहाय पटेल ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवा कर यातायात सामान्य किया गया है।
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में सुनवाई करने वाले जज का हुआ तबादला, मिली थी धमकी भरी चिट्ठी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।