कॉडर वोटर के लिए बसपा फिर से कर रही मशक्कत, हर जिले में बनेगी 11 सदस्यीय टीम

Published : Apr 20, 2022, 03:33 PM IST
कॉडर वोटर के लिए बसपा फिर से कर रही मशक्कत, हर जिले में बनेगी 11 सदस्यीय टीम

सार

मायावती ने पार्टी को मजबूत करने और पुरानी टीम को फिर से सक्रिय करने के लिए योजना बनाई है। इसके लिए बीवीएफ समितियों का गठन भी करने की बात सामने आई है। इन समितियों में 11 सदस्य होंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से मात खाने के बाद बसपा फिर से संगठन को खड़ा करने के लिए जुटी है। संगठन को फिर से तैयार करने के लिए बसपा वालंटियर फोर्स (बीवीएफ) काम करेगी। मायावती ने नए सिरे से बीवीएफ समितियों का गठन करने के लिए कहा है। इस कड़ी में ही 28 अप्रैल तक हर जिले में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया जाना है। 

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी को फिर से मजबूत करने और पुरानी टीम को फिर से सक्रिय करने की योजना बनाई है। बसपा को सबसे ज्यादा चिंता अपने कॉडर वोटबैंक बचाने को लेकर है। यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा का पुराना परंपरागत वोट भी टूटा। उसे बड़ी संख्या में कॉडर वोटर का भी साथ नहीं मिला। चिंता यह है कि अपेक्षित परिणाम न आने से निराश बसपा को यह डर सता रहा है कि किसी उसका वोटर खिसक न जाए। इसको रोकने के लिए ही बीवीएफ को सक्रिय किया गया है। 

जिलेवार एक संयोजक और दस सहसंयोजक होंगे
बीवीएफ में एक संयोजक और 10 सहसंयोजक बनाए जाएंगे। 11 सदस्यीय इस टीम में मुख्य संगठन में जिलाध्यक्ष, विधानसभा सचिव और तमाम अन्य पदाधिकारी भी चुनने को प्राथमिकता मिलेगा। यही समिति कॉडर कैंपो की मॉनिटरिंग भी करेगी। 

जोन स्तर पर हाल ही में बदली गई है जिम्मेदारी 
बीएसपी की ओर से हाल ही में जोन स्तर पर व्यवस्थाओं को समाप्त करते हुए सीधे मंडल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बसपा का मानना है कि बड़े पदों की बजाए अब हर जिलों में मंडल पर सीधे पदाधिकारियों को लोगों से कनेक्ट करने की व्यवस्था हो। जिससे निचले स्तर तक पार्टी के संदेश को पहुंचाया जा सके। 

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

602 मंदिर, 265 मस्जिद और 175 डीजे संचालकों को दिया गया नोटिस, सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन में अधिकारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर