दिल्ली के मंदिर में तोड़-फोड़, बजरंग दल ने मदीना जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने की दी चेतावनी

देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक पर दुर्गा मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर पूरे देश माहौल गरमा गया है। मूर्ति तोड़ने के विरोध में यूपी के मुजफ्फरनगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

Sushil Tiwari | Published : Jul 5, 2019 1:17 PM IST / Updated: Jul 12 2019, 02:32 PM IST

मुजफ्फरनगर. देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक पर दुर्गा मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर पूरे देश माहौल गर्मा गया है। मूर्ति तोड़ने के विरोध में यूपी के मुजफ्फरनगर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया साथ ही जमकर नारेबाजी की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है। वे लोग मंदिरों में तोड़ फोड़ कर रहे हैं जिन्हें शांतिदूत कहा जा रहा है। ये बर्दाश्त के बाहर है।  


मदीना जाकर हानुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी


साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में लगातार मंदिरों में की जा रही तोड़ फोड़ के मामले में कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्यार से मानते हैं तो ठीक है, नहीं तो मक्का मदीना में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हमें कोई रोक नहीं सकता। हम हनुमान चालीसा का पाठ घर में भी करते हैं सड़क पर भी करेंगे। जहां हमारा आस्था का मामला है हमारे ऊपर कोई भी प्रतिबंध नहीं लग सकता।

Share this article
click me!