मुलायम सिंह के नाम का सभागार बनवाएंगे बीजेपी सांसद वीरेंद्र, इस अनोखे अंदाज में देंगे नेताजी को श्रद्धांजलि

Published : Oct 19, 2022, 12:35 PM IST
मुलायम सिंह के नाम का सभागार बनवाएंगे बीजेपी सांसद वीरेंद्र, इस अनोखे अंदाज में देंगे नेताजी को श्रद्धांजलि

सार

यूपी के बलिया में भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मुलायम सिंह यादव की स्मृति में एक सभागार बनाने की घोषणा की है। बता दें कि इसके लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपये भी स्वीकृत कर दिए हैं।

बलिया: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने नेताजी की याद में एक सभागार बनाने की योजना की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उनके स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से 25 लाख रुपये मंजूर किए हैं। प्रस्तावित सभागार जिला सिविल कोर्ट, बलिया के परिसर में बनाया जाएगा। बता दें कि बीते मंगलवार को भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल को सभागार बनवाने के लिए पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) कोष से 25 लाख रुपये की सिफारिश की थी।

नेताजी ने राष्ट्रीय राजनीति में बनाई अलग पहचान
भाजपा सांसद ने पत्र में आगे लिखा था कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक यानि कि नेताजी के पास एक समृद्ध और अद्वितीय व्यक्तित्व था। उन्हें एक विनम्र और धरती से जुड़े नेता के रूप में जनता से हमेशा प्यार और सम्मान मिला है। मुलायम सिंह आम लोगों की समस्याओं के प्रति काफी संवेदनशील थे। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी लगन से आम लोगों की सेवा की थी। साथ ही नेताजी ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण और डॉ राम मनोहर लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी। बीजेपी सांसद ने कहा कि नेताजी आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे।

मेदांता अस्पताल में हुआ था निधन
बता दें कि मुलायम सिंह यादव पिछले कई सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उन्होंने लंबी बीमारी के बाद 10 अक्टूबर को 82 वर्ष की आयु में गुरुग्राम अस्पताल में निधन हो गया था। मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी थी।

बलिया में मरीज को बाइक से पहुंचाया गया इमरजेंसी वार्ड, वायरल हुआ बड़ी लापरवाही का वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रयागराज माघ मेला 2026 में आस्था की डुबकी: बसंत पंचमी पर ऐतिहासिक स्नान, बना नया रिकॉर्ड
स्वरोजगार की दिशा में UP की बड़ी सफलता, CM युवा योजना में जौनपुर नंबर-1