बलिया में गेहूं काटकर वापस आ रहे लोगों से भरी नाव पलटी, 11 लोग बचाए गए, 1 बालिका हुई लापता

बलिया में लोगों को लेकर वापस आ रही एक नाव नदी में पलट गई। जिसके बाद मामले में 11 लोगों को बचा लिया गया। हालांकि इस बीच 1 बालिका लापता हो गई। इस बीच परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में बच्ची की तलाश की जा रही है। 

बलिया: सहतवार थाना क्षेत्र के 63 बन्धे के पास सरजू(घाघरा) नदी में सवारियों से भरी नाव पलट गई। इस बीच नाव में सवार एक 12 साल की बच्ची लापता हो गई। नाव पलटने के बाद 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना के बाद सहतवार पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्ची को खोजने में जुटी हुई है। बच्ची के परिजनों का बुरा हाल है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग नदी के उस पार महादनपुर गांव की तरफ से गेंहू काटने गए थे। देर शाम को ये लोग 8 बजे उधर से वापस आ रहे थे। नाव में कुल 12 लोग सवार थे इसी बीच 63 बंधे के पास नाव अचानक ही असंतुलित होकर पलट गई। इसमें 11 लोगों को अन्य लोगों की मदद से बचा लिया गया। लेकिन महादनपुर निवासी एक बच्ची गायब हो गई। 12 वर्षीय बच्ची गांव के स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ती है। 

Latest Videos

अभियान चला की जा रही खोजबीन 
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू करवाया गया। हालांकि अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्ची के लापता होने के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

बच्ची के लापता होने पर परिजनों का बुरा हाल 
मौजूद लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि लोगों से भरी नाव इस पार आ रही थी। हालांकि संतुलन बिगड़ने के चलते वह पलट गई। मामले में स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से 11 लोगों को बचा लिया गया। जबकि एक बच्ची लापता हो गई। उसकी तलाश को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक पता न चलने से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

दूल्हे के जयमाला पहनाते ही दुल्हन ने कर दी 'थप्पड़ों की बरसात' पुलिस ने समझौता करवा फिर शुरू कराई रस्में

बहन से प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हुई थी किशोर की हत्या, सिर कलम करने वाले आरोपी नदीम और फैजल गिरफ्तार

सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025