बलिया में शादी का झांसा देकर युवती का किया अपहरण, 3 दिन तक दुष्कर्म कर युवक ने शुरू कर दिया ऐसा काम

Published : Nov 10, 2022, 01:07 PM IST
बलिया में शादी का झांसा देकर युवती का किया अपहरण, 3 दिन तक दुष्कर्म कर युवक ने शुरू कर दिया ऐसा काम

सार

यूपी के बलिया जिले में 20 साल युवती का अपहरण कर आरोपी ने दिन दिन तक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं जब युवती ने शादी की बात कही तो जान से मारने की धमकियां देने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है।

बलिया: उत्तर प्रदेश के जिले बलिया में युवती से अपहरण कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शहर की 20 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर अपहरण कर तीन दिनों तक हैवानियत का शिकार बनाया। हवस बुझाने के लिए युवक ने कहानी बनाई, जिसमें युवती उसके झांसे में आ गई। इस बात को लेकर युवती ने पुलिस से शिकायत की और बुधवार को प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार महिला ने आरोप लगाया है कि आठ सितंबर को युवक ने शादी का झांसा देकर उसका किडनैप कर दुष्कर्म किया।

युवती ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले जाने और शारीरिक शोषण की शिकायत पर  पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल एक गांव की युवती ने बांसडीह पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कपूरी गांव का निवासी युवक पप्पू राजभर द्वारा उसे विगत छह सितंबर को शादी करने की बात कहकर घर से चुपचाप ले गया फिर शहर में किसी अज्ञात स्थान पर तीन दिन तक रखा और वहीं दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं मामला उजागर करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

जान से मारने की धमकी देने लगा था आरोपी युवक
धोखे के साथ-साथ दुष्कर्म का शिकार होने के बाद युवती ने उससे शादी की बात कही तो आरोपित ने उसको जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। उसके बाद आरोपी युवक ने युवती को शहर में दूसरी स्थान पर छोड़कर घर वापस जाने के लिए कहा। इस पूरे मामले को लेकर एसएचओ राज कपूर सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, आगे की जांच जारी है। जल्‍द ही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद विधिवक कार्रवाई की जाएगी। 

भक्त ने राधा रानी को दान किया स्वर्ण रजत गद्दी, दिल्ली के ज्वैलर्स ने 6 महीने में बनाया करोड़ों का सिंहासन

मथुरा: आटा लेने गई 5 साल की मासूम के साथ दुकानदार ने की गंदी हरकत, बच्ची ने रो-रोकर बताई आपबीती

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर