बलिया पेपर लीक मामले में पत्रकारों को मिली जमानत, हटाई गई गंभीर धाराएं

Published : Apr 25, 2022, 02:36 PM IST
बलिया पेपर लीक मामले में पत्रकारों को मिली जमानत, हटाई गई गंभीर धाराएं

सार

बलिया पेपर लीक मामले में पत्रकारों को जमानत मिल गई है। इसी के साथ तीनों ही पत्रकारों के ऊपर से गंभीर धाराओं को भी हटा दिया गया है। पत्रकारों को जमानत मिलने के बाद तमाम संगठनों ने राहत की सांस ली है। संगठन लगातार इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। 

बलिया: पेपर लीक मामले में खबर छापने के बाद गिरफ्तार हुए पत्रकार दिग्विजय सिंह, मनोज गुप्ता और अजित ओझा को ज़मानत मिल गयी है। जिसके बाद माना जा रहा है कि इन तीनों ही पत्रकारों की जमानत सोमवार देर शाम तक हो सकती है। इन तीनों ही पत्रकारों के ऊपर से गंभीर धाराओं को भी हटा दिया गया है। जिला जज के यहां से सभी की जमानत हुई। 

कई जगहों पर हो रहा था विरोध प्रदर्शन 
आपको बता दें कि बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तार लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा था। बोर्ड पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार किए गए पत्रकारों की रिहाई को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा की ओर से क्रमिक अनशन भी किया जा रहा था। इसी के साथ अलग-अलग हिस्सों में इसको लेकर पत्रकार औऱ सामाजिक संगठन भी लगातार मांग कर रहे थे। वहीं इन सब के बीच पत्रकारों ने यह भी ऐलान किया था कि अगर 30 अप्रैल तक पत्रकारों की रिहाई नहीं होती है तो जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया जाएगा। 

डीएम और एसपी के खिलाफ लोगों में थी नाराजगी 
मामले में बलिया के डीएम और एसपी पर तानाशाही रवैये का भी आरोप लगा था। पत्रकारों की ओर से कहा गया था कि डीएम और एसपी को सही और गलत का एहसास ही नहीं हो पा रहा है। अगर जल्द से जल्द निर्दोष तीनों पत्रकारों की रिहाई नहीं होती है तो ऐसे ही अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन चलते रहेंगे। 

फूंका गया था पुतला 
पत्रकारों की गिऱफ्तारी के बाद आम लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही थी। इसी बीच निर्दोषों की रिहाई को लेकर लगातार समाज के हरवर्ग द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा था। बीते दिनों कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्रनेता आशीष मिश्रा के नेतृत्व में तमाम छात्रों ने एकजुट होकर पुतला भी फूंका था। उनका साफतौर पर कहना था कि अगर जल्द से जल्द पत्रकारों की रिहाई नहीं होती है तो यह प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेंगे। 

सपा नेता ने माता सीता और निषादराज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध के बाद कहा- दोबारा नहीं होगी गलती

दरवाजे पर पहुंच बधाई गाने वाले किन्नर अब आपसे वसूलेंगे गृहकर, नगर निगम कर रहा है तैयारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र