सार

समाजवादी पार्टी के निवर्तनमान जिलाध्यक्ष विकास यादव ने माता सीता और निषादराज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच विकास यादव ने माफी मांग ली है। 

भदोही: समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विकास यादव ने माता सीता और निषादराज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विकास यादव का विरोध शुरू हो गया है। भाजपाइयों और आम लोगों ने इसको लेकर विरोध भी शुरू कर दिया है। हालांकि इसके बाद सपा नेता विकास यादव ने बयान जारी करते हुए माफी भी मांग ली है। 

फजीहत के बाद मांगी माफी 
आपको बता दें कि विकास यादव रविवार को गंगा पर नाव यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह टिप्पणी निषादराज और माता सीता को लेकर की गई थी। इसी बीच किसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर फजीहत होता देखा विकास यादव ने सोमवार को बयान जारी कर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि अनायास और गलती से उनके मुंह से बात निकल गई। इसके लिए वह माफी मांगते हैं और भविष्य में ऐसी गलती फिर नहीं करेंगे।

माता सीता को लेकर दिया ये बयान  
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में विकास यादव कहते हैं कि निषादराज की नजर सीता पर थी और वह सीता को ही नदी के पार ले जाना चाहते थे। इस टिप्पणी के बाद विकास यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसी के साथ उनकी फजीहत भी हुई। फिलहाल लोग इस बयान के बाद समाजवादी के वरिष्ठ नेताओं को भी निशाने पर ले रहे हैं। जिसके बाद विकास यादव ने खुद की गलती स्वीकारते हुए माफी मांग ली है। उनका कहना है कि यह बयान उनके मुंह से ऐसे ही निकल गया। वह भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेंगे। हालांकि उनके माफी मांगने के बाद भी लोगों की नाराजगी लगातार जारी है। 

महिला के बदले दे दी गई पुरुष की डेडबॉडी, अंतिम संस्कार से ठीक पहले आए फोन के बाद मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल में बेचैनी से कटी आशीष मिश्रा की पहली रात, पहले 7 दिन इस नियम का करना होगा पालन