बलिया: चारपाई में मृत पति को देख पत्नी के उड़े होश, आरोपियों द्वारा इस तरह से वारदात को दिया गया अंजाम

Published : Aug 06, 2022, 11:36 AM IST
बलिया: चारपाई में मृत पति को देख पत्नी के उड़े होश, आरोपियों द्वारा इस तरह से वारदात को दिया गया अंजाम

सार

यूपी के बलिया जिले में बेल्थरा रोड में डेरे पर सोते समय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पत्नी जगाने के लिए पहुंची तो लाश को देख उसकी चीख निकल गई। उसके बाद परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बलिया: उत्तर प्रदेश के जिले बलिया में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार को जब युवक की पत्नी जगाने के लिए गई तो शव देख उसके होश उड़ गए। पति की लाश को देख चीखने-चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ जारी है लेकिन अभी मामले में कोई कुछ बोल नहीं रहा है। हत्या को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

महिला के चीख सुनकर परिवार के लोग पहुंचे
जानकारी के अनुसार शहर के बेल्थरा रोड में डेरे पर सोए व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। फरसाटार गांव निवासी भागीरथी (50) शुक्रवार की रात घर से थोड़ी दूर नगरा बेल्थरा रोड मार्ग स्थिति डेरे पर सोने गए थे। शनिवार की सुबह करीब चार बजे जब उसकी पत्नी धनवती उसे उठाने के लिए पहुंची तो देखा कि उसका पति चारपाई पर मृत पड़ा हैं। यह देखते ही उसकी चीख निकल गई। महिला के चिल्लाते ही परिवार के अन्य सदस्य वहां पर पहुंचे। भागीरथी को मृत अवस्था में देख सभी के होश उड़ गए। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है।

परिजनों को हत्या का नहीं चला पता
मृतक भागीरथी का सिर चारपाई के पायदान की तरफ था। गर्दन, बाएं कंधे और कमर से ऊपर खून के निशान और काले धब्बे थे। भागीरथी की मौत पर लोगों को इस बात का आश्चर्य हो रहा है कि मृतक के आसपास भी लोग अपने डेरे पर सोए हुए थे, लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगी। लोगों का मानना था कि आरोपियों ने व्यक्ति की हत्या कहीं और करके उसका शव वापस लाकर चारपाई पर रख दिया है। उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति और साफ हो सकेगी। 

XUV कार पर 'विधायक प्रतिनिधि' लिखवा करते थे डीजल चोरी, रोकने पर बरेली पुलिस के साथ भी किया ऐसा कारनामा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट