बलिया: चारपाई में मृत पति को देख पत्नी के उड़े होश, आरोपियों द्वारा इस तरह से वारदात को दिया गया अंजाम

यूपी के बलिया जिले में बेल्थरा रोड में डेरे पर सोते समय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पत्नी जगाने के लिए पहुंची तो लाश को देख उसकी चीख निकल गई। उसके बाद परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बलिया: उत्तर प्रदेश के जिले बलिया में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार को जब युवक की पत्नी जगाने के लिए गई तो शव देख उसके होश उड़ गए। पति की लाश को देख चीखने-चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ जारी है लेकिन अभी मामले में कोई कुछ बोल नहीं रहा है। हत्या को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

महिला के चीख सुनकर परिवार के लोग पहुंचे
जानकारी के अनुसार शहर के बेल्थरा रोड में डेरे पर सोए व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। फरसाटार गांव निवासी भागीरथी (50) शुक्रवार की रात घर से थोड़ी दूर नगरा बेल्थरा रोड मार्ग स्थिति डेरे पर सोने गए थे। शनिवार की सुबह करीब चार बजे जब उसकी पत्नी धनवती उसे उठाने के लिए पहुंची तो देखा कि उसका पति चारपाई पर मृत पड़ा हैं। यह देखते ही उसकी चीख निकल गई। महिला के चिल्लाते ही परिवार के अन्य सदस्य वहां पर पहुंचे। भागीरथी को मृत अवस्था में देख सभी के होश उड़ गए। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है।

Latest Videos

परिजनों को हत्या का नहीं चला पता
मृतक भागीरथी का सिर चारपाई के पायदान की तरफ था। गर्दन, बाएं कंधे और कमर से ऊपर खून के निशान और काले धब्बे थे। भागीरथी की मौत पर लोगों को इस बात का आश्चर्य हो रहा है कि मृतक के आसपास भी लोग अपने डेरे पर सोए हुए थे, लेकिन इसकी भनक तक नहीं लगी। लोगों का मानना था कि आरोपियों ने व्यक्ति की हत्या कहीं और करके उसका शव वापस लाकर चारपाई पर रख दिया है। उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति और साफ हो सकेगी। 

XUV कार पर 'विधायक प्रतिनिधि' लिखवा करते थे डीजल चोरी, रोकने पर बरेली पुलिस के साथ भी किया ऐसा कारनामा

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM