बांदा में डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : May 28, 2022, 02:46 PM IST
 बांदा में डीएसपी समेत 11 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

 उत्तर प्रदेश के बांदा की एक अदालत ने क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. इस मामले में चार महिला सिपाही भी आरोपी हैं।  

बांदा:  उत्तर प्रदेश के बांदा की एक अदालत ने क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. इस मामले में चार महिला सिपाही भी आरोपी हैं।इन सभी पर एक वकील और उसके परिवार की कथित रूप से पिटाई करने तथा फर्जी आरोपों के तहत संगीन धाराएं लगाकर जेल भेजने का आरोप है।

यह है पूरा मामला
इस मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 13 मई को सुबह बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव में नोटिस तामील कराने के लिए बिना वर्दी में गए पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की थी। इस पर पुलिस ने अधिवक्ता केशव प्रसाद यादव और उनकी पत्नी, बेटों और बेटियों आदि के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कथित रूप से उन्हें थाने लाकर बुरी तरह पीटा था।

पीड़ित अधिवक्ता केशव प्रसाद ने लगाया आरोप
पीड़ित अधिवक्ता केशव प्रसाद का आरोप है कि 'वह बांदा शहर में थे, जहां से उन्हें जबरन उठाया गया था। केशव प्रसाद ने विशेष न्यायाधीश (दस्यु प्रभावित क्षेत्र/अपर सत्र न्यायाधीश) की अदालत में अर्जी दायर करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके परिवार के साथ बर्बरता की है, जिसके बाद दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश नूपुर ने अधिवक्ता केशव की अर्जी स्वीकार कर ली।'

इन पुलिसकर्मी पर दर्ज होगा मुकदमा
सत्यप्रकाश शर्मा (क्षेत्राधिकारी, बबेरू), अरुण पाठक (प्रभारी निरीक्षक), दिलीप कुमार मिश्रा (उप निरीक्षक, सिमौनी पुलिस चौकी), कांस्टेबल सुखवीर सिंह, बृजेश यादव, सलमान खान, प्रवेश यादव (सिमौनी चौकी), महिला कांस्टेबल शिवानी, कल्पना, आराधना समेत कुछ अज्ञात लोगों पर भी होगी कार्रवाई।

बिजनौर में बिना कपड़ों के घूमने पर मंदबुद्धि भाई को उतारा मौत के घाट, डेड बॉडी को लेकर करने जा रहा था बड़ा काम

गोरखपुर में बगीचे में लटका मिला कोटेदार का शव, मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द