अपने ऑफिस के साथी के साथ दरोगा करता रहा ये घिनौनी हरकत,असलियत सामने आने के बाद किया कोर्ट में सरेंडर

यह मामला बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात दरोगा शिवाजी मौर्य सुर्खियों में हैं. शिवाजी मौर्य पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबल के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद लड़की को धोखा देकर दूसरी जगह शादी कर ली।

बांदा. उत्तर प्रदेश की पुलिस इन दिनों खराब कारणों से कई बार सुर्खियां बटोरती दिख रही है। कहीं पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं, तो कहीं ठुमके लगाते हुए शराब के जाम छलकाते दिख रहे हैं और कहीं पुलिसवालों पर थाने में ही लड़कियों के साथ बलात्कार का आरोप लग रहा। इस कड़ी में अब बांदा पुलिस का भी नाम जुड़ गया है। यहां एक महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर के शारीरिक संबंध बनाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया, जिसके बाद आरोपी दारोगा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात दरोगा शिवाजी मौर्य लाइमलाइट में हैं। शिवाजी मौर्य पर आरोप है कि उन्होंने अपने ही पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबल के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद लड़की को धोखा देकर दूसरी जगह शादी कर ली है। इसके बाद पीड़िता कांस्टेबल ने पूरे मामले की शिकायत संबंधित थाने और उच्च अधिकारियों से की है। इस घटना के बाद बांदा पुलिस के आला अधिकारी भी कुच वक्त तक मुंह में दही जमाकर बैठे रहे और इस पूरा मामले में लीपापोती करते हुए दिखे।

Latest Videos

महिला कांस्टेबल ने थाने में दी तहरीर
पीडित महिला कांस्टेबल ने भी आरोपी दरोगा को सजा दिलाने की ठान ली थी। इसके बाद महिला कांस्टेबल की तहरीर पर दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला कांस्टेबल की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है, ‘दारोगा शिवाजी मौर्य ने शादी का वादा करके लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसके बाद दरोगा का तबादला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली में हो गया और उसी दौरान दरोगा ने शादी भी कर ली।’ महिला कांस्टेबल के मुताबिक, जब उसे यह बात पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस पूरे मामले पर पहले तो पुलिस ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन महिला कांस्टेबल की तहरीर के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इस को लेकर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया, जिसके बाद से आरोपी दरोगा फरार था. अब दरोगा ने 70 दिन बाद खुद कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने आरोपी दरोगा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

हमीरपुर में शादी समारोह में आई बच्ची खेत से हुई बरामद, शराबी युवक ने पार की हैवानियत की सारी हद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा