तकरार के बीच आज़म खान को लेकर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहीं ये बात

Published : May 10, 2022, 01:30 PM IST
 तकरार के बीच आज़म खान को लेकर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहीं ये बात

सार

अखिलेश यादव और आज़म खान के बीच में ये खबर आई थी कि दोनों में कुछ लत्खी देखने को मिली थी। लेकिन इन सबके बीच अब अखिलेश यादव का कहना है कि वह आजम खान के परिवार से संपर्क में हैं। वहीं, उन्होंने आजम को लेकर अपनी योजना के बारे में कुछ जानकारी दी।  

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ इस वक्त उनके अपने ही उनसे नाराज़ दिख रहे हैं। एक समय में नेता जी के सिपहसालार रहे चाचा सिवपाल और आज़म खान अब अखिलेश से कुछ नाराज़ नज़र आ रहे है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने आज आज़म खान को लेकर एक बयान दिया है। जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। दरअसल, अखिलेश वाराणसी के लाल बहादुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने आज़म खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

आजम खान को लेकर बनी यह योजना
अखिलेश यादव का कहना है कि "वह आजम खान के परिवार से संपर्क में हैं। वहीं, उन्होंने आजम को लेकर अपनी योजना के बारे में कुछ जानकारी दी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आजम खान के परिजनों से वह लगातार बात कर रहे हैं। अखिलेश ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी हमेशा आजम खान और उनके परिवार के साथ है। अखिलेश जल्द ही उनसे मिलेंगे। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आजम के वकील से भी वह लगातार बात कर रहे हैं और उन्हें सपा में बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव
वहीं, ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर भी सपा अध्यक्ष ने टिप्पणी की है और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि "भाजपा देश-प्रदेश में शांति बरकरार रखना नहीं चाहती। पार्टी चाहती है कि समाज में लोग एक दूसरे से झगड़ते रहें। अहम मुद्दे जैसे नौकरी, महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहती। अखिलेश ने कहा कि डॉलर के आगे रुपया कहां पहुंच गया है, अर्थव्यवस्था कहां जा रही है? हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं।जनता को अब खुद ही आगे आना होगा।

हाईकोर्ट में होगी आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई, जेल से बाहर आने के है आसार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा